IPL 2025: लौट रहा है आरसीबी का सबसे बड़ा शिकारी, अब कोहली ब्रिगेड को कौन रोकेगा

आईपीएल प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए अच्छी खबर है. उसके लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले जोश हेजलवुड तेजी से फिट हो रहे हैं. हेजलवुड प्लेऑफ से पहले टीम से जुड़ सकते हैं.
- प्लेऑफ से पहले आरसीबी के लिए आई अच्छी खबर.
- चोटिल गेंदबाज जोश हेजलवुड तेजी से फिट हो रहे.
- प्लेऑफ से पहले आरसीबी से जुड़ सकते हैं हेजलवुड.
नई दिल्ली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए आईपीएल प्लेऑफ से पहले अच्छी खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड प्लेऑफ से पहले आरसीबी की टीम से फिर जुड़ सकते हैं. वे कंधे की चोट से उबर चुके हैं. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के मुकाबले 29 मई से खेले जाएंगे. हेजलवुड ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 18 विकेट झटके हैं. हेजलवुड चोट के कारण मैदान से दूर होने से पहले पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे थे.
34 वर्षीय जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में आखिरी मैच 27 अप्रैल को खेला था. इसके बाद वे चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे. उनके फिट होने से पहले ही आईपीएल के मुकाबले भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण रोक दिए गए. इस ब्रेक के दौरान जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. तब से हेजलवुड ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटरों के साथ ट्रेनिंग कैंप में हैं. ये क्रिकेटर 11 जून से होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी कर रहे हैं.
जोश हेजलवुड फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. आरसीबी मैनेजमेंट उनके साथ संपर्क बनाए हुए है. आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने कहा, ‘हमारी मेडिकल टीम और उनकी मेडिकल टीम लगातार संपर्क में हैं. वे देख रही हैं कि कि उनके चोट से उबरने की प्रक्रिया कैसी चलती है. इसका रोज अपडेट लिया जा रहा है.’
माना जा रहा है कि हेजलवुड तेजी से फिट हो रहे हैं. वे आईपीएल का नॉकआउट राउंड से पहले टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं. आरसीबी ने पहले ही प्लेऑफ में जगह बना ली है. अब वह 2016 के बाद पहली बार पॉइंट टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने की रेस में है. अभी उसके दो लीग मैच बाकी हैं. आरसीबी को 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलना है.