मुंबई इंडियंस ने चल दिया आखिरी दांव, प्लेऑफ से पहले आनन-फानन में तीन-तीन प्लेयर्स बदले

IPL 2025 Mumbai Indians Squad: मुंबई ने आईपीएल प्लेऑफ से पहले जॉनी बेयरस्टो, चरिथ असलांका और रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया है. विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश और रयान रिकेल्टन नेशनल टीम के लिए खेलेंगे.
- मुंबई इंडियंस ने अपने तीन प्लेयर्स के रिप्लेसमेंट बुलाए
- जॉनी बेयरस्टो, असलांका और पेसर रिचर्ड ग्लीसन की एंट्री
- नेशनल ड्यूटी के चलते तीन प्लेयर्स लौट रहे अपने देश
नई दिल्ली: आईपीएल प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जी-जान लगा रही मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी दांव चल दिया है. पांच बार की चैंपियन टीम ने विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश और रयान रिकेल्टन की जगह पर जॉनी बेयरस्टो, चरिथ असलांका और रिचर्ड ग्लीसन को चुना है.
इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो 2019 में वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का अभिन्न हिस्सा थे. बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए कुल 287 मैच खेले हैं. आईपीएल में भी वह सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाग किंग्स जैसी टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
श्रीलंका के कप्तान हैं असलांका
चरिथ असलांका वर्तमान में वनडे और टी-20 फॉर्मेट में श्रीलंका के कप्तान हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 134 बार देश का प्रतिनिधित्व किया है. रिचर्ड ग्लीसन ने इंग्लैंड के लिए छह टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उन्हें डेथ ओवर्स में अपनी सटीक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है.
क्यों बदलने पड़े एकसाथ तीन प्लेयर्स?
यहां बताना जरूरी हो जाता है कि विल जैक्स, कॉर्बिन बॉश और रयान रिकेल्टन अपनी नेशनल टीम के लिए खेलने के लिए लीग राउंड के बाद मुंबई इंडियंस का कैम्प छोड़ने वाले हैं. कॉर्बिन बॉश और रयान रिकेल्टन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली उस साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा है, जो 11 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में लोहा लेगी.
किसे कितने रुपये मिलेंगे?
विल जैक्स की जगह इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया जाएगा, जिनकी कीमत 5.25 करोड़ रुपये होगी. इंग्लिश पेसर रिचर्ड ग्लीसन को रयान रिकेल्टन की जगह 1 करोड़ रुपये पर रिजर्व किया गया है. कॉर्बिन बॉश की जगह चारिथ असलांका को 75 लाख रुपये मिलेंगे. अगर मुंबई इंडियंस क्वालीफाई करती है तो प्लेऑफ राउंड से ही रिप्लेसमेंट प्लेयर उपलब्ध होंगे.