कौन हैं साई धनशिका? जिसका दूल्हा बनेगा 47 साल का ये एक्टर, खुलेआम किया खुलासा, बताई शादी की तारीख

साई धनशिका ने कन्नड़, तमिल और मलयालम सिनेमा का नामी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई नामी एक्टर्स के साथ काम किया है. हाल ही में एक्ट्रेस की लव लाइफ सुर्खियों में आई और शादी की चर्चाएं आम हुईं. अब उन्होंने सारी अफवाहों पर विराम लगाते हुए. खुद से 12 साल बड़े एक्टर संग अपने रिश्ते पर मुहर लगाते हुए अपनी शादी की तारीख रिवील किया है.
- साई धनशिका और विशाल इसी साल शादी करेंगे.
- धनशिका ने 2006 में तमिल फिल्म से करियर शुरू किया.
- धनशिका ने रजनीकांत के साथ फिल्म कबाली में काम किया.
नई दिल्ली.
एक्ट्रेस साई धनशिका इन दिनों सुर्खियों में हैं और इसके पीछे एक खास वजह है. वह शादी करने जा रही हैं. हाल ही में मीडिया में खबरें आईं कि वह इस साल के आखिर तक वो में तमिल अभिनेता विशाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. धनशिका की आने वाली फिल्म ‘योगी दा’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान, जहां विशाल मुख्य अतिथियों में से एक थे, दोनों ने इस खबर की पुष्टि की. शादी जल्द ही होने वाली है, तो आइए जानते हैं साई धनशिका के बारे में सब कुछ.
साई धनशिका ने ट्रेलर लॉन्च के मौके पर के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हालांकि, आपसे (मीडिया) जिसे हम परिवार मानते हैं, छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. हमने 29 अगस्त को शादी करने का फैसला किया है.
15 सालों से हैं दोनों साथ
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं विशाल को 15 साल से जानती हूं. हम जहां भी मिले, उन्होंने हमेशा एक-दूसरे को पूरा सम्मान दिया. जब भी मुझे कोई परेशानी हुई, उन्होंने हमेशा मेरे लिए आवाज उठाई. जब भी कोई परेशानी हुई, तो वे मेरे घर आए. हमने हाल ही में एक-दूसरे से बात करना शुरू किया और फिर यह (प्यार) परवान चढ़ा. तब उन्हें भी और मुझे भी इस बात का एहसास हुआ. हमने इसे आपसी सहमति से स्वीकार कर लिया. हमें एहसास हुआ कि यह शादी की ओर ले जाएगा. तो इंतजार क्यों? बस एक ही बात है. मैं चाहती हूं कि वह खुश रहें.’ इसके बाद उन्होंने मंच पर मौजूद विशाल की ओर मुड़कर कहा, ‘आई लव यू.’
साई धनशिका कौन हैं?
साई धनशिका का जन्म 20 नवंबर 1989 को तमिलनाडु के तंजावुर में हुआ था. वह दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग का एक प्रमुख चेहरा हैं. उन्होंने 2006 में तमिल फिल्म मनाथोडु मझैकालम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्हें मरीना के रूप में श्रेय दिया गया था. इस फिल्म में उन्होंने श्याम, नित्या दास और जयसूर्या के साथ काम किया था. उसी साल, धनशिका ने दो और तमिल फिल्मों, मरंथेन मेइमरंथेन और थिरुडी में भी अभिनय किया.

एक्टर विशाल के साथ साई धनशिका.
रवि मोहन के साथ किया काम
तीन साल बाद, उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में केम्पा के साथ कदम रखा, जिसमें उन्होंने थनुशिका के नाम से काम किया. लेकिन 2009 की फिल्म पेरनमाई में उनकी भूमिका ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई. यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म थी, जिसमें रवि मोहन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का निर्देशन जननाथन ने किया था और यह धुरुवन नामक एक आदिवासी वन रक्षक की कहानी बताती है, जो अपने समुदाय के कल्याण के लिए लड़ता है.
रजनीकांत का बेटी बन स्क्रीन पर आईं नजर
धनशिका ने कई तमिल फिल्मों में अभिनय किया, जैसे मान्जा वेलु, निल गवानी सेलाथे, अरावान, परदेशी और थिरंथिडु सीसे. 2016 में, उन्होंने दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म कबाली में अभिनय किया, जिसमें उन्होंने उनकी बेटी की भूमिका निभाई. इस तमिल एक्शन ड्रामा में राधिका आप्टे, किशोर, दिनेश रवि, कलैयारासन, जॉन विजय और अन्य भी नजर आए थे.
कन्नड़- तमिल के बाद मलयालम सिनेमा में किया काम
उनका करियर यहीं नहीं रुका. साई धनशिका ने 2017 में मलयालम सिनेमा में भी कदम रखा, जिसमें उन्होंने दुलकर सलमान के साथ द्विभाषी फिल्म सोलो में अभिनय किया. बाद में, उन्होंने तेलुगु सिनेमा में शिकरू के साथ प्रवेश किया. उन्हें आखिरी बार 2024 की तेलुगु भाषा की क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म, दक्षिणा में देखा गया था, जिसका निर्देशन तुलसी राम ओशो ने किया था. इस फिल्म में ऋषव बसु, स्नेहा सिंह, अंकिता मुलर, हिमा सैलजा, मगना चौधरी, करुणा और नवीन ने सहायक भूमिकाएं निभाई थीं.
जल्द होगी एक्टर विशाल संग सगाई
अब, 35 साल की उम्र में, धनशिका अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, इस बार पर्दे के पीछे. उनकी सगाई जल्द ही होने की खबर है और धनशिका और विशाल 29 अगस्त को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.