World News

ना गोली चलेगी, ना चलेगा अब बम… ऐसा क्या कर गए ट्रंप? भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार

भारत-पाकिस्तान में चल रहा संघर्ष अब थम सकता है. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करते हुए अमेरिका ने दोनों देशों को तत्काल सीजफायर के लिए तैयार कर लिया है.

 

हाइलाइट्स
  • भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हुए.
  • ट्रंप ने मध्यस्थता कर सीजफायर की घोषणा की.
  • पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति जताई.

नई दिल्ली

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण स्थिति के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने दावा किया है कि उनकी दखल अंदाजी के चलते भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हो गया है. इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्वीट कर सीजफायर पर सहमति जताई है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि भारत ने नहीं की है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों को कॉमन सेंस और ग्रेट नॉलेज का उपयोग करने के लिए बधाई. इस मामले पर आपके ध्यान के लिए धन्यवाद!’

सूत्र के मुताबिक गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई पर रोक लगाने को लेकर सहमति बनी है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक डीजीएमओ और पाकिस्तान के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत हुई है. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई है. विदेश सचिव विक्रमी मिस्त्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष संघर्षविराम पर राजी हैं. विक्रम मिसरी ने कहा कि शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया है.

सचिव मार्को रूबियो ने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले 48 घंटों में, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं. हम शांति का मार्ग चुनने में प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की बुद्धिमत्ता, विवेक और राजनेतापन की सराहना करते हैं.’

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close