मनोरंजन

पाकिस्तान की एंटरटेंनमेंट इंडस्ट्री पर भी ‘मिसाइल अटैक’, भारत के बैन के बाद PAK सितारों के भी पड़ेंगे खाने के लाले!

भारत-पाक तनाव से पाकिस्तानी कलाकारों के बाद पड़ोसी मुल्क के कंटेंट को भी बैन कर दिया है. जाहिर है इस बात से पाकिस्तानी सितारें और मेकर्स परेशान जरूर हुए हैं. क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान के ज्यादातर कलाकार ही नहीं पूरी इंडस्ट्री पर गाज गिरी है. कैसे चलिए बताते हैं.

 

हाइलाइट्स
  • भारत ने पाकिस्तानी कंटेंट को भी बैन किया.
  • पाकिस्तानी कलाकारों की आय पर असर पड़ेगा.
  • पाकिस्तानी इंडस्ट्री की वैश्विक पहुंच घटेगी.

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव का असर केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रहता, बल्कि इसका व्यापक प्रभाव सांस्कृतिक और मनोरंजन क्षेत्रों पर भी पड़ता है. जो एक बार फिर देखने को मिला. पाकिस्तानी आतंकियों ने पहगाम में जो हरकत की उसके बाद सबसे पहले गाज पाकिस्तान के उन सितारों पर पड़ी, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करके ‘रोटी’ खाता था. लिस्ट में हानिया आमिर, फवाद खान, अली जफर, आतिफ असलम से लेकर राहत फतेह अली ख़ान जैसे दिग्गजों का नाम शामिल हैं. भारत ने पाक कलाकारों पर भी ‘मिसाइल अटैक’ ऐसा किया बैन के बाद पाक सितारों खाने के लिए एड़ियां रगड़नी पड़ेंगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिससे वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ गई है. पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को भारत से भी फायदा मिलता रहे है, जो अब पूरी तरह से बंद होने वाला है. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव रहे, लेकिन फिल्मों और टीवी शोज के साथ-साथ पाकिस्तानी गानों ने भारतीय दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बनाई रखी.

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की इनकम पर ब्रेक
पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री, जिसे ‘लोलीवुड’ कहा जाता है. रेडिट के एक पुराने आकंड़े की माने तो इंडस्ट्री ने 750 करोड़ से ज्यादा की कुल आय अर्जित की है. यह आंकड़ा पाकिस्तान के लगभग 90 सिनेमाघरों के नेटवर्क के संदर्भ में महत्वपूर्ण है, जो दर्शाता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद इंडस्ट्री ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. लेकिन अब ब्रेक लगना तय है. तो जाहिर राजस्व का नुकसान पाक को झेलना होगा. भारतीय फिल्मों, टीवी शोज और म्यूजिक प्रोजेक्ट्स से मिलने वाली कमाई बंद हो गई है. पाकिस्तानी कलाकारों और प्रोडक्शन हाउस को अब भारत जैसे बड़े बाजार से कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि भारत से कितनी कमाई होती है. लेकिन , भारतीय दर्शकों की रुचि और मांग को देखते हुए, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भारतीय बाजार पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण आय का स्रोत है.

पॉपुलैरिटी में होगी गिरावट
भारत के माध्यम से पाकिस्तानी कंटेंट को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचने का मंच मिलता था. अब वह रास्ता बंद हो गया है, जिससे उनकी वैश्विक पहुंच प्रभावित हुई है. भारत-पाक कलाकारों के बीच होने वाले रचनात्मक सहयोग अब संभव नहीं हैं, जिससे इंडस्ट्री को नई और विविध शैली की परियोजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है.

प्रतिभा के अवसर सीमित
पाकिस्तानी ड्रामे और शोज़, जो भारत में टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित होते थे, अब पूरी तरह से बंद हो चुके हैं, जिससे रॉयल्टी और वितरण से मिलने वाली आमदनी खत्म हो गई है. कई पाकिस्तानी कलाकार जो भारत में काम कर रहे थे या करना चाहते थे, अब सीमित मंचों तक सिमट गए हैं. इससे उनके करियर के विकास और अवसरों में भारी रुकावट आई है.

जब पाकिस्तानी एक्टर ने कबूला ‘ढीला’ है लोलीवुड
पाकिस्तानी एक्टर अली खान ने भारतीय सिनेमा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने खुद अपने मुंह से कबूल किया था, ‘मैंने अपना करियर भारत में शुरू किया, और जो भी सम्मान मैंने अपने करियर में कमाया, वह वहीं से शुरू हुआ’. अली खान ने माना था कि उन्हें दूसरे सितारों की तरह पाकिस्तानी सिनेमा में स्ट्रगल इसलिए नहीं करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने वहां से शुरुआत नहीं की’.

बताया था भारत- पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में अंतर
भारत और पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री के बीच मुख्य अंतर के बारे में पूछे जाने पर, एक्टर ने रोना रोया था. उन्होंने कहा था, लोग बजट के बारे में बात करते हैं, लेकिन एक्सपोजर ज्यादा महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान में, आप एक कमर्शियल शूट पर जाते हैं, बजट ऊंचे होते हैं. वे मैजिक लाइट में शूट करना चाहते हैं और आप समय पर सेट पर पहुंचते हैं, लेकिन काम करने का तरीका अभी भी उतना ही ‘ढीला’ है जितना पहले था.’ उन्होंने कहा था कि जिन शूट्स को 25 दिनों की आवश्यकता होती है, वे अक्सर 50 दिन लेते हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close