कितनी है CJI और जजों की प्रॉपर्टी? हो गया खुलासा,33 जजों ने सार्वजनिक की अपनी संपत्ति

Supreme Court Judges Assets: सुप्रीम कोर्ट के सभी 33 जजों ने अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक कर एक ऐतिहासिक और पारदर्शी पहल की है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और अगले सीजेआई जस्टिस गवई सहित सभी जजों की संपत्ति का विवरण अब सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस पहल का उद्देश्य न्यायपालिका में पारदर्शिता को बढ़ावा देना और जनता का भरोसा बनाए रखना है.
Supreme Court Judges Assets: सुप्रीम कोर्ट के जजों ने एक ऐतिहासिक और पारदर्शिता बढ़ाने वाला कदम उठाते हुए अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक कर दी है. यह फैसला 1 अप्रैल को हुई फुल कोर्ट मीटिंग में लिया गया था. जिसके तहत अब देश के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, अगले चीफ जस्टिस बनने जा रहे जस्टिस बी. आर. गवई सहित सभी 33 जजों की संपत्ति का विवरण सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की संपत्ति का ब्यौरा
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना के पास दक्षिण दिल्ली में एक 3 बीएचके फ्लैट, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 4 बेडरूम वाला फ्लैट (2 पार्किंग के साथ), गुरुग्राम में एक फ्लैट में 56% हिस्सेदारी, और हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में पैतृक संपत्ति में हिस्सा है. उन्होंने अपने बैंक अकाउंट्स, पीएफ, शेयर, सोने और पत्नी व परिवार की संपत्ति की भी जानकारी सार्वजनिक की है.
अगले चीफ जस्टिस जस्टिस गवई की संपत्ति
14 मई से चीफ जस्टिस बनने जा रहे जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई के पास महाराष्ट्र के अमरावती में पैतृक मकान और कृषि भूमि है. साथ ही मुंबई के बांद्रा और दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में उनके फ्लैट हैं. उनके पास नागपुर में भी कृषि भूमि है. जस्टिस गवई ने अपने बैंक खाते, आभूषण और पत्नी की संपत्ति की जानकारी भी साझा की है.
जनता का भरोसा बढ़ाने की दिशा में अहम कदम
सभी 33 जजों की संपत्ति की जानकारी अब सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध है. माना जा रहा है कि न्यायपालिका में पारदर्शिता बनाए रखने और भ्रष्टाचार को लेकर उठते सवालों के बीच आम जनता का विश्वास कायम रखने के लिए यह कदम उठाया गया है. फुल कोर्ट मीटिंग में यह भी तय किया गया कि भविष्य में भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी.