दिल्ली

पंजाब पुलिस ने दिल्ली से किया BJP नेता को गिरफ्तार, कुरुक्षेत्र में छिड़ा महाभारत : 3 राज्यों की पुलिस आमने-सामने

दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने दावा किया कि लगभग 50 पुलिस वाले बग्गा के दिल्ली स्थित घर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे घुसे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यहां तक कि उन्हें पगड़ी भी नहीं पहनने दी.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तजिंदर बग्गा को दिल्ली स्थित आवास से शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था, और उन पर भड़काऊ भाषण देने, धार्मिक उन्माद फैलाने तथा आपराधिक रूप से डराने-धमकाने के आरोप थे. तजिंदर बग्गा को मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस की टीम को रास्ते में ही हरियाणा पुलिस ने रोक लिया है. कुरुक्षेत्र में जहां पंजाब पुलिस का काफिला रोका गया है, वहां कुरुक्षेत्र, अंबाला और करनाल तीनों जिलों के SP पहुंच गए हैं. पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक-पंजाब पुलिस हरियाणा के DGP को चिट्ठी भेज रही है. पंजाब पुलिस FIR की कॉपी के साथ चिट्ठी भेज रही है. ये अपहरण का केस नहीं है. हरियाणा पुलिस पंजाब पुलिस के काम को वेवजह रोक रही है.

पंजाब पुलिस के सूत्रों ने दी ये जानकारी

पंजाब पुलिस के सूत्रों ने ये भी कहा कि दिल्ली पुलिस का यह दावा गलत है कि पंजाब पुलिस में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बारे में उनको जानकारी नहीं दी जबकि कल शाम से ही पंजाब पुलिस की एक टीम जनकपुरी पुलिस थाने में थी. उससे पहले दिल्ली पुलिस ने तजिंदर बग्गा के पिता की शिकायत के आधार पर अपहरण का केस दर्ज किया.

दिल्ली पुलिस की FIR

दिल्ली पुलिस के FIR के मुताबिक- शिकायतकर्ता प्रीत पाल ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है, शिकायत में लिखा है कि कुछ लोग घर के अंदर घुस आए थे और उन्होंने मारपीट की, तेजिंदर ने कहा- पगड़ी पहनने दो पगड़ी नहीं पहनने दी,
मुझे पंच मारा. दिल्ली पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है, 452, 365, 342, 392, 295a / 34 IPC की धाराओं मे एफआईआर में आरोपी का कॉलम खाली है, कंटेंट में सारी डिटेल है, किस तरह पंजाब पुलिस आई और कार्रवाई की.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता का बड़ा बयान

दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने दावा किया कि लगभग 50 पुलिस वाले बग्गा के दिल्ली स्थित घर में सुबह करीब साढ़े आठ बजे घुसे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यहां तक कि उन्हें पगड़ी भी नहीं पहनने दी.

बग्गा के पिता ने किया ये दावा

बग्गा के पिता ने दावा किया है कि जब उन्होंने इस घटना को वीडियो में कैद करने का प्रयास किया तो उनके चेहरे पर घूंसा मारा गया. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज सुबह, 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तजिंदर को बाहर खींच लिया. जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा.

पंजाब पुलिस द्वारा जारी बयान

पंजाब पुलिस ने बयान जारी किया था कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पांच बार नोटिस भेजकर इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने जानबूझकर इन्वेस्टिगेशन ज्वाइन नहीं की, जिसके बाद 6 मई की सुबह पंजाब पुलिस ने जनकपुरी में उनके घर से गिरफ्तार किया. बग्गा को पंजाब पुलिस दिल्ली में कानूनी कार्रवाई के बाद पंजाब की अदालत में पेश करेगी. बग्गा पर साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) की साइबर सेल में मामला दर्ज किया गया था.

आप विधायक ने किया था ये ट्वीट

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने एक ट्वीट में लिखा कि बग्गा की गिरफ्तारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित धमकी देने के मामले में हुई है. उन्होंने ट्वीट किया कि पंजाब पुलिस ने गुंडों की पार्टी बीजेपी के एक नेता तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार किया है. उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को “जीने नहीं देंगे’ की धमकी दी थी.”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button