IND vs BAN 1st T20I: भारत ने विरोधी को ऑलआउट करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया, पाकिस्तान की बराबरी…

India vs Bangladesh: भारत ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर ढेर किया. यह टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42वां मौका है, जब भारत ने विरोधी टीम को ऑलआउट किया है.
नई दिल्ली.
भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के बाद टी20 में भी धोना शुरू कर दिया है. मेजबान भारत ने बांग्लादेश को पहले टी20 मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. उसने यह मैच 11.5 ओवर में जीत लिया. टीम इंडिया ने इस मैच में बांग्लादेश को ऑलआउट किया. भारत ने इसके साथ ही विरोधी टीम को सबसे ज्यादा बार ऑलआउट करने के पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
भारत ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर ढेर किया. यह टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42वां मौका है, जब भारत ने विरोधी टीम को ऑलआउट किया है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान (42) के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पाकिस्तान ने यह रिकॉर्ड 245 मैच खेलकर बनाए हैं. भारत ने 236वें मैच में ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पूरी संभावना है कि भारत बांग्लादेश के खिलाफ इसी सीरीज में नया रिकॉर्ड बना देगा.
न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर
न्यूजीलैंड ने अपने विरोधियों को 40 बार ढेर किया है. इस तरह कीवी टीम भारत और पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर की टीम देखकर आप चौंक सकते हैं. यह नाम युगांडा का है, जिसने विरोधी टीमों को 35 बार ऑलआउट किया है. वेस्टइंडीज (32) पांचवें नंबर पर है.
भारत ने 49 गेंद रहते जीत लिया मैच
भारत ने रविवार को ग्वालियर में खेले गए मैच में बांग्लादेश को 49 गेंद बाकी रहते हराया. यह 100 रन से अधिक का टारगेट होने पर सबसे कम गेंद में जीत का भाारतीय रिकॉर्ड भी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 41 गेंद का था. भारत ने यह रिकॉर्ड 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन का टारगेट 13.1 ओवर में हासिल कर बनाया था.
अर्शदीप-वरुण और पंड्या… जीत के 3 हीरो
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की जीत के 3 हीरो अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती रहे. अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर के स्पेल में सिर्फ 14 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. वरुण चक्रवर्ती ने भी 3 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर के स्पेल में एक विकेट लिया और 16 गेंद में 39 रन की बेहतरीन पारी भी खेली.