KRK ने अक्षय कुमार की ‘पृथ्वीराज’ को रिलीज से पहले ही बताया डिजास्टर, कहा- ‘कोई दमदार विलेन नहीं’

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पृथ्वीराज‘ का ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। अब केआरके ने ‘पृथ्वीराज‘ की रिलीज से पहले ही इसे एक बुरी तरह पिटने वाली फिल्म बताया है।
,मुंबई
खुद को फिल्म समीक्षक कहने वाले कमाल आर खान यानी केआरके आए दिन बॉलीवुड के किसी ना किसी सेलिब्रिटी पर निशाना साधते हैं। खान एक्टर्स हों या कोई दूसरा बड़ा सितारा वह उस पर टिप्पणी करते रहते हैं। हाल ही में अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पृथ्वीराज‘ का ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। उनके अलावा मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद का भी अहम किरदार है। अब केआरके ने ‘पृथ्वीराज‘ की रिलीज से पहले ही इसे एक बुरी तरह पिटने वाली फिल्म बताया है।
इस वजह से बताई फ्लॉप
केआरके ने अपने ट्वीट में कहा कि बहुत से लोग कह रहे हैं संजय दत्त मोहम्मद गोरी की भूमिका में नहीं हैं बल्कि वह तो अक्षय की मदद करते हैं यानी फिल्म में कोई बड़ा विलेन नहीं है। केआरके ने लिखा, ‘बहुत से लोगों ने मेरे वीडियो पर कमेंट करके बताया कि संजय दत्त पृथ्वीराज में मोहम्मद गोरी की भूमिका में नहीं है। बल्कि सोनू और संजू तो पृथ्वीराज की मदद करते हैं। इसका मतबल है कि फिल्म में कोई पावरफुल विलेन नहीं है। इसका मतबल है कि यह 2022 की बड़ी डिजास्टर साबित होगी। बधाई हो अक्षय कुमार।‘
दर्शकों के लिए स्वीकार कर पाना मुश्किल
केआरके ने अपने यूट्यूब वीडियो पर जो ट्रेलर रिव्यू शेयर किया उसमें उन्होंने कहा कि ‘पानीपत‘ और ‘पृथ्वीराज‘ में कोई फर्क नजर नहीं आता है। ऐसा लगता है ‘पानीपत‘ में अर्जुन कपूर को रिप्लेस कर अक्षय कुमार को लाया गया है। केआरके ने आगे कहा कि असल में पृथ्वीराज की उम्र 26 साल थी जबकि अक्षय कुमार 60 साल के हैं। ऐसा नहीं लगता है कि दर्शक इसे स्वीकार कर पाएंगे। यह फिल्म भी बुरी तरह फ्लॉप होने वाली है।
बड़े बजट की ‘पृथ्वीराज‘ को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसके निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।