मैदान से स्ट्रेचर पर लेटकर बाहर गईं कैरेबियाई दिग्गज, वापस लौटी फिर दर्द से तड़पते हुए ठोकी सेंचुरी

हेली मैथ्यूज के शानदार प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा. मैथ्यूज ने 114* रन बनाए और 4 विकेट लिए, लेकिन टीम 11 रन से हार गई.
- महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में हारा वेस्टइंडीज
- कप्तान हेली मैथ्यूज की शतकीय पारी भी बेकार
- दर्द से तड़पते हुए मैथ्यूज की सेंचुरी और चार विकेट
नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप क्वालीफायर में बुधवार को उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब वेस्टइंडीज की दिग्गज बैटर और कप्तान हेली मैथ्यूज दर्द से कराहते हुए पहले मैदान से बाहर गईं और फिर लौटकर सेंचुरी ठोक दी. आपको जानकर दुख होगा कि इतना सब करने के बावजूद वह अपनी टीम को स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत नहीं दिला पाईं.
दरअसल, पाकिस्तान की मेजबानी में 9 अप्रैल से महिला विश्व कप क्वालीफायर की शुरुआत हुई. टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए. मेजबान पाकिस्तान ने आयरलैंड को 38 रन से हराया. इसके बाद स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की टक्कर शुरू हुई.
लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज एबी एटकेन-ड्रमंड (21) और डार्सी कार्टर (25) के बीच 48 रन की साझेदारी हुई. वेस्टइंडीज ने कप्तान हेली मैथ्यूज के जरिए वापसी की, जिन्होंने 12वें और 14वें ओवर में एटकेन-ड्रमंड और स्कॉटिश कप्तान कैथरीन ब्रायस को आउट किया. मैथ्यूज ने कुल चार विकेट झटके, इसके बावजूद स्कॉटलैंड 45 ओवर में 244 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा.