दिल्ली

कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा

दिल्ली सरकार के कला एवं संस्कृति तथा भाषा मंत्री कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया

 

नई दिल्ली

दिल्ली सरकार के कला एवं संस्कृति तथा भाषा मंत्री कपिल मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया।

सदन की कार्यवाही जैसे ही अपराह्न दो बजे शुरू हुई, तो आप के विधायक मिश्रा के इस्तीफे की मांग करने लगे। इस दौरान आप के विधायक अपने हाथों में पोस्टर लिए हुए थे, जिस पर ‘कपिल मिश्रा इस्तीफा दो’ लिखा हुआ था। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायकों से बार- बार शांत रहने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की, लेकिन आप विधायक शांत नहीं हुए।

इसके बाद गुप्ता ने विपक्ष की नेता आतिशी , आप विधायक संजीव झा, अनिल झा, मुकेश अहलावत और जरनैल सिंह सहित आप के कई अन्य सदस्यों को मार्शल के जरिए सदन से बाहर निकलवा दिया और सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी।

दस मिनट बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो आप के सिर्फ एक सदस्य सोम दत्त उपस्थित थे, लेकिन हंगामा करने के कारण गुप्ता ने उन्हें भी सदन से बाहर निकलवा दिया।

सदन से निकाले जाने के बाद आप विधायक विधानसभा परिसर में प्रदर्शन करने लगे। इसको लेकर गुप्ता ने कहा कि रूल बुक के अनुसार जिन सदस्यों को सदन की कार्यवाही से निकाला जाता है, इसका मतलब यह है कि उन्हें विधानसभा परिसर से भी बाहर निकाला गया है। उन्होंने कहा, “मैं सुरक्षाकर्मियों से कहना चाहता हूं कि प्रदर्शन कर रहे आप विधायकों को विधानसभा परिसर से बाहर निकालें।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button