मनोरंजन

गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर किया अगवा, कोस्टार ने 1 गलती की दी खौफनाक सजा, एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी

एक्ट्रेस के साथ हुई दर्दनाक घटना से फिल्म इंडस्ट्री दहल गई थी, जिसे उनके कोस्टार ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया था. एक्ट्रेस को उसकी मामूली गलती की खौफनाक सजा मिली, जिसे मशहूर वकील उज्ज्वल निकम ने ‘दुर्लभ मामलों मे से एक’ बताया था और आरोपियों को मौत की सजा देने की अपील की थी. एक्ट्रेस जब करीना कपूर की फिल्म ‘हीरोइन’ में काम कर रही थीं, तब उन्हें अगवा किया गया था.

हाइलाइट्स
  • मीनाक्षी थापर का उनके कोस्टार ने अपहरण किया था.
  • कोएक्टर ने फिरौती के लिए मीनाक्षी की हत्या की थी.
  • अमित जायसवाल और उसकी गर्लफ्रेंड को आजीवन कारावास की सजा मिली.

नई दिल्ली: लोग अक्सर उन लोगों के धोखे का शिकार बनते हैं, जिसकी आशंका उन्हें सपने में भी नहीं होती. ज्यादातर मामलों में कोई करीबी ही आपको धोखा देता है. ऐसी ही गलती एक मशहूर एक्ट्रेस मीनाक्षी थापर ने अपने कोस्टार पर विश्वास करके की थी.

एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी सुनने के बाद साफ है कि हमें पब्लिक प्लेस पर अपने परिवार और पैसों के बारे में बात करने से बचना चाहिए. आप दूसरों की नीयत पर हमेशा भरोसा नहीं कर सकते. निजी और संवेदनशील मसलों पर ज्यादा बात करने से अनचाही मुसीबतें या खतरे आ सकते हैं. कुछ जानकारी को निजी रखना खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का समझदारी भरा तरीका है, लेकिन एक्ट्रेस मीनाक्षी ने ऐसा करना जरूरी नहीं समझा था. नतीजतन, एक्ट्रेस के कोस्टार ने ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उनका अपहरण किया और बाद में हत्या कर दी.

एक्ट्रेस का दर्दनाक हुआ अंत
मीनाक्षी थापर का जन्म 4 अक्टूबर 1984 को देहरादून में हुआ था. उन्होंने साल 2011 में हॉरर फिल्म 404 से अपने करियर की शुरुआत की थी. वे हिंदी फिल्मों में निभाए अपने किरदारों के चलते मशहूर थीं. लेकिन दुख की बात है कि 19 अप्रैल 2012 को उनकी जिंदगी का दर्दनाक अंत हो गया.

Meenakshi Thapar, Meenakshi Thapar painful story, amit Jaiswal, Meenakshi Thapar movies, amit Jaiswal Meenakshi Thapar, Meenakshi Thapar amit Jaiswal, news, amit Jaiswal girlfriend, Meenakshi Thapar death, how Meenakshi Thapar was killed, why Meenakshi Thapar killed, Meenakshi Thapar films

मीनाक्षी थापर ने गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया था.

‘हीरोइन’ की शूटिंग के दौरान हुआ था अपहरण
मीनाक्षी थापर अप्रैल 2012 में जब करीना कपूर की फिल्म ‘हीरोइन’ पर काम कर रही थीं, तब उनका अपहरण अमित जायसवाल नाम के जूनियर एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति सुरिन के साथ मिलकर किया था. डीएनएइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने मीनाक्षी को उनके परिवार की संपत्ति के बारे में बात करते हुए सुना और फिर 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी. उन्होंने मीनाक्षी की मां को धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो मीनाक्षी को गंदे काम में धकेल दिया जाएगा.

कोएक्टर को आजीवन कारावास की हुई सजा
गोरखपुर के एक होटल में अपराधियों ने मीनाक्षी का पहले गला घोंटा था, फिर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया था. एक्ट्रेस के धड़ को एक वाटर टैंक पर छोड़ दिया और सिर मुंबई जाते समय एक बस से बाहर फेंक दिया था. पुलिस ने मीनाक्षी के फोन के सिम कार्ड का पता लगाकर अपराधियों को पकड़ लिया. एक्टर अमित और उनकी गर्लफ्रेंड से पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना अपराध कबूल किया और घटना के बारे में चुप्पी तोड़ी. कोर्ट ने अमित जायसवाल और प्रीति सुरिन को 2012 में मीनाक्षी थापर के किडनैप और मर्डर का दोषी पाया. जज ने उन्हें मर्डर और फिरौती के लिए किडनैप करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई, लेकिन वकील उज्ज्वल निकम ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए उन्हें मौत की सजा देने की अपील की थी.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button