देश

योगी सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला, बेरोजगारी दर सबसे अधिक : अजय राय

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों, कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि हम योगी सरकार से आठ सवाल पूछना चाहते हैं: मजदूर और किसान क्यों बेहाल हैं, युवाओं को नौकरी क्यों नहीं मिल रही है, पर्चा लीक क्यों हो रहे हैं, यूपी में बेरोजगारी सबसे अधिक क्यों है, मजदूरों की मजदूरी अब तक बकाया क्यों है, किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई, किसानों को डीएपी क्यों नहीं मिल रहा है और गन्ना समर्थन मूल्य क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा?”

इसके अलावा, अजय राय ने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया और कहा कि कई अधिकारी जांच का सामना कर रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश का नाम लिया और कहा कि आईएएस अभिषेक प्रकाश इतना बड़ा भ्रष्टाचारी कैसे हुआ?

अजय राय ने आरोप लगाया कि इस सरकार में केवल कमीशनखोरी हो रही है। अगर सरकार कह रही है कि आठ साल का शासन अच्छा रहा तो मुझे लगता है कि इससे बड़ा धोखा इस प्रदेश की जनता के साथ नहीं हो सकता। कारण यह है कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, फर्जी एनकाउंटर हुए हैं, पेपर लीक हुए हैं, इसलिए जो वे कह रहे हैं, वह गलत है।

अजय राय ने सीएम योगी को इस्तीफा देने की सलाह देते हुए कहा, “योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा देकर मठ लौट जाना चाहिए। वह उत्तर प्रदेश को संभालने में सक्षम नहीं हैं। वह उत्तर प्रदेश को ठीक से संभालने में असमर्थ हैं। इस सरकार के आठ साल सिर्फ झूठ का पुलिंदा साबित हुए हैं, जहां हर तरफ भ्रष्टाचार हुआ है।”

उन्होंने आगे कहा, “महाकुंभ में लाशों के ढेर लगे, कोरोना के दौरान स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार हुआ, संभल और बहराइच में दंगे हुए। योगी सरकार लॉ एंड ऑर्डर में पूरी तरह से फेल साबित हुई है। यूपी में सरकार की नाकामी की वजह से लगातार हिंसा और दंगे हो रहे हैं। राज्य में अपराध और हिंसा की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, जबकि सरकार इससे निपटने में असमर्थ है।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button