सरकारी पैसों से उड़ाए गुलछर्रे, खुद खोल दी पोल तो मिल गई सजा, 4 साल के बेटे संग ‘नर्क’ बनी जिंदगी!

ब्रिटेन की एलिस मैथ्यूज, जो सोशल मीडिया पर विदेश में सरकारी मदद लेने का दावा कर मशहूर हुईं, अब थाईलैंड की जेल में अपने 4 साल के बेटे के साथ बंद है. जेल के बारे में उसने कहा कि जिंदगी यहां नर्क बन गई. गिरफ्तारी के बाद वह डिपोर्ट होने की स्थिति में हैं, लेकिन ब्रिटेन लौटना नहीं चाहतीं. जानिए क्यों?
कई बार मुफ्त की रेवड़ी लेने की आदत मुश्किल हालात पैदा कर देती हैं. इस चक्कर में लोग ऐसे उलझ जाते हैं कि जिंदगी भर पछताते हैं. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ हुआ, जिसने सरकारी पैसों से जमकर गुलछर्रे उड़ाए. इसके बाद खुद ही पोल खोल दी और सोशल मीडिया पर विदेश में रहते हुए सरकारी मदद लेने की बात स्वीकार कर ली. इस चक्कर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब वह अपने 4 साल के बेटे के साथ एक ऐसी जेल में बंद है, जिसे वह ‘नर्क’ बता रही है. इस महिला का नाम एलिस मैथ्यूज है, जो ब्रिटेन की रहने वाली है.
32 साल की एलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर सुर्खियां बटोरी थी. तब उसने दावा किया था कि वह थाईलैंड में रहते हुए ब्रिटिश टैक्सपेयर्स के पैसे से हर महीने 2,300 पाउंड (लगभग 2.5 लाख रुपये) की लाइफस्टाइल जी रही है. लेकिन अब उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. 3 मार्च को थाईलैंड के पट्टाया में उसके घर पर पुलिस ने छापा मारा और गिरफ्तार कर लिया. अब वह बैंकॉक के मदर्स एंड चिल्ड्रन इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर में बंद है. एलिस ने एक अखबार को बताया, “ये जगह नर्क से कम नहीं है. ये सबसे खराब जेल है, जैसा आप सोच भी नहीं सकते. मुझे दिनभर 16 लोगों के साथ एक सेल में बंद रखा जाता है और कोई भी अंग्रेजी नहीं बोलता. गर्मी और भीड़ इतनी है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है.”
उसने कहा कि मेरे और मेरे बेटे की स्किन पर रैशेज हो गए हैं, दोनों को जूं और कीड़े काट रहे हैं और जेल में चूहे घूमते हैं. खाना भी इतना खराब है कि उसे शक है कि जो मांस दिया जाता है, वह चूहा या कबूतर का हो सकता है, हालांकि गार्ड इसे चिकन बताते हैं. चावल खाने से उसे उल्टी जैसा मन करता है. एलिस का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद थाई अधिकारियों ने उसे बताया कि वह टिकट खरीदकर डिपोर्ट हो सकती है, लेकिन पैसे उसके बैंक में हैं, ऐसे में वह बिना बैंक गए पैसे नहीं निकाल सकती. हैरानी की बात यह भी है कि वह ब्रिटेन वापस नहीं जाना चाहती और अपनी नागरिकता तक छोड़ने की बात कह रही है. बता दें कि वीडियो बनाकर एलिस ने बताया था कि छह मानसिक बीमारियों की वजह से उसे ब्रिटिश सरकार से मदद मिलती है.
वायरल हो रहे वीडियो में एलिस ने कहा था, “मुझे 6 प्रकार के मानसिक विकार हैं, जिनका इलाज जरूरी है और इसके लिए टैक्सपेयर्स का पैसा मेरे काम आता है.” लेकिन उन पैसों से एलिस गुलछर्रे उड़ाती रही. जैसे ही खुद उसने यह पोल खोला, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, अब वह कह रही है कि ये सब मजाक था और उसे कोई बेनिफिट्स नहीं मिले. एलिस ने ये भी दावा किया था कि उसे बचपन में लंकाशायर अथॉरिटीज से 16 लाख पाउंड मिले थे, लेकिन इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. उनकी मदद के लिए गोफंडमी शुरू किया गया है, जो 1,500 पाउंड के लक्ष्य में से अब तक सिर्फ 180 पाउंड जुटा पाया है. उसकी कहानी से सवाल उठता है कि क्या सच में वह सरकारी मदद ले रही थी, या ये सब सोशल मीडिया का ड्रामा था?