खेल

बदल गया समय…पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 अब कितने बजे खेला जाएगा, भारत में इतने बजे से देखें लाइव

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच 21 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा. सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 सुबह 6:45 बजे खेले गए.लेकिन तीसरा और उसके बाद के दोनों टी20 मैच के समय में बदलाव है. जो लोग इस सीरीज को देख रहे हैं यह खबर उनके लिए है. आइए जानते हैं बाकी के तीनों टी20 मैच कितने बजे से खेले जांएगे और भारत में इसे कब, कहां और कितने बजे से देखा जा सकेगा.

 

  • पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच 21 मार्च को खेला जाएगा
  • पाक बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच 5 घंटे देरी से खेला जाएगा
  • भारत में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीनों टी20 को अब सुबह 11:45 बजे से लाइव देख सकेंगे

नई दिल्ली.

बाबर-रिजवान के बगैर न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बुरा हाल है. पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज गंवाने के मुहाने पर है. टीम को शुरुआती दो मैचों में हार मिली है. 5 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम 0-2 से पिछड़ी हुई है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच 21 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा. सीरीज के लिहाज से पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो की तरह है. पाकिस्तान की टीम अगर इस मैच को हार जाती है तो फिर वह सीरीज भी गंवा बैठेगी. पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार खिलाड़ी टी20 सीरीज में नहीं हैं. शुरुआती दोनों टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:45 बजे खेले गए. लेकिन बाकी के तीनों टी20 पांच घंटे देरी से खेले जाएंगे.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 11:45 बजे ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. इसी तरह चौथा और पांचवां टी20 भी इसी समय पर खेले जाएंगे. भारत में सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर हो रहा है जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपके मोबाइल फोन में सोनी लिव एप्प का सब्सिक्रप्शन होना अनिवार्य है.

सीरीज का चौथा टी20 मैच 23 मार्च को माउंट मैनुगई में खेला जाएगा. जबकि पांचवां और आखिरी टी20 मैच 26 मार्च को वेलिंग्टन में खेला जाएगा.पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हराया. बारिश की वजह से इस मैच को 15-15 ओवर का खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 135 रन बनाए. पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने इस मैच को 13.1 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया.

पाकिस्तान की टीम पहले मैच में 91 रन पर ढेर हो गई थी. यह टी20 इंटरनेशनल में उसका पांचवां न्यूनतम स्कोर था. उसने 8 साल पुराना अपनार शर्मनाक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. पीसीबी ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया है. लेकिन ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड की कंडीशंस से तालमेल बिठाने में अभी तक नाकाम रहे हैं. वह तेज और स्विंग लेती गेंदों पर असफल हो रहे हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close