प्रणीति शिंदे: तेलंगाना CM के शपथ समारोह में इस खूबसूरत MLA पर ठहरी सबकी नजरें, आखिर ये हैं कौन?

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीतने के बाद मुख्यमंत्री की नियुक्ति कर दिया है. शनिवार को नवनियुक्त मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के शपथ समारोह में दूसरे राज्यों से कई नेता पहुंचे थे, लेकिन समारोह में राहुल और प्रियंका गांधी के होने के बावजूद भी एक खूबसूरत लड़की आकर्षण की केंद्र बनी रही. कौन है ये लड़की जिसे राहुल और प्रियंका के साथ स्टेज पर काफी तरजीह मिली और उनकी हर जगह चर्चा हो रही है. आइए जानते हैं.
ये लड़की कोई और नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के सोलापुर सिटी सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के सीटिंग विधायक है. इनका नाम है प्रणीति शिंदे है. ये पहले 3 बार भी एमएलए रह चुकी हैं. (News18 Telugu)

सुशील कुमार शिंदे पहले ही राजनीति से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी बेटी को राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में बागडोर थमाई है. (@vallir51)

रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रहा है. कौन है वह युवती जो हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रियंका और राहुल गांधी के पीछे दिखाई दी? शपथ ग्रहण के दिन आयोजित समारोह में प्रियंका और राहुल आकर्षण का केंद्र थे, स्वाभाविक रूप से टीवी के कैमरे बार-बार उन्हीं की ओर इशारा कर रहे थे. (News18 Telugu)

प्रणीति का तेलंगाना की राजनीति से उनका क्या लेना-देना है? वह शपथ समारोह में क्या कर रही हैं? वह महाराष्ट्र के सोलापुर सिटी सेंट्रल से विधायक हैं. उनका विधानसभा क्षेत्र तेलंगाना की सीमा के काफी करीब है. वह पहले भी तीन बार विधायक रह चुकी हैं. (@vishwajeetkadam)

प्रणीति शिंदे कांग्रेस के दिग्गज नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं, जो महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. सुशील शिंदे केंद्र सरकार में मंत्री, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और संयुक्त राज्य आंध्र प्रदेश (आंध्र और तेलंगाना) के राज्यपाल के रूप में भी कार्य किया. (@JattiShivanad)