मनोरंजन

80 करोड़ में बनी डिजास्टर, हीरो नहीं, हीरोइन को डेब्यू से बनी स्टार, OTT पर हुई रिलीज, होली में घर बैठें देखें

अजय देवगन स्टारर ‘आजाद’ से रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी और अजय के भतीजे आमन देवगन ने डेब्यू किया. फिल्म फ्लॉप रही और 10 करोड़ ही कमा सकी. अब यह फिल्म 14 मार्च से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

 

मुंबई.

अजय देवगन स्टारर ‘आजाद’ से रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी ने डेब्यू किया. अजय के भतीज आमन देवगन ने भी राशा के डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. यह फिल्म 17 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और एक हफ्ते भी नहीं टिकी. फिल्म 80 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी. फिल्म 10 करोड़ रुपए ही कमा सकी. यह डिजास्टर साबित हुई. लेकिन लोगों ने राशा थडानी को खूब सराहा. अब यह फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है. अगर आप होली पर घर बैठे फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं, तो एक और फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है..

‘आज़ाद’ 14 मार्च से OTT पर उपलब्ध होगी. नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘बहादुरी, वफादारी और आज़ादी की जंग, देखें आज़ाद नेटफ्लिक्स पर, स्ट्रीम होगी 14 मार्च से.’ आमन देवगन और रशा थडानी की पहली फिल्म की कहानी की बात करें तो, यह फिल्म एक काले घोड़े आज़ाद के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फिल्म में अजय देवगन के किरदार के प्रति वफादार है.

Entertainment

राशा थडानी ने ओटीटी रिलीज की जानकारी दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @rashathadani)

अजय फिल्म में एक डाकू या विद्रोही की भूमिका निभाते हैं. इसके बाद, अस्तबल में काम करने वाला एक लड़का, जिसे आमन देवगन ने निभाया है, उस घोड़े से दोस्ती करने की कोशिश करता है और फिर एक अप्रत्याशित और रोमांचक यात्रा पर निकलता है. यह बाद में उसे देश की आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करता है. फिल्म की कहानी 1920 के दशक में सेट की गई है.

अभिषेक कपूर ने किया निर्देशन

 

अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के भतीजे आमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी रशा थडानी की पहली फिल्म है. इन दोनों अभिनेताओं के अलावा, डायना पेंटी, पियूष मिश्रा और मोहित मलिक ने भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close