प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा ,महिला बिकिनी पहने, घूंघट करे, जींस पहने या हिजाब यह उसका अधिकार

कर्नाटक के उडुपी में जिस तरह से कॉलेज में हिजाब पहनने पर छात्राओं को क्लास में आने से रोका गया उसके बाद यह पूरा मामला कोर्ट में पहुंच गया। एक तरफ जहां छात्राएं हिजाब पहनने को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं तो दूसरी तरफ कुछ छात्र भगवा गमछा पहनकर हिजाब का विरोध कर रहे हैं और जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके लिखा कोई बिकिनी पहने, घूंघट करे या फिर जींस पहने या हिजाब, यह महिला का अधिकार है कि वह खुद फैसला करे कि वह क्या पहनना चाहती है। हमारे देश के संविधान ने यह गारंटी दी है। महिलाओं को परेशान करना बंद करें। इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने हैश टैग लड़की हूं, लड़ सकती हूं लिखा। गौर करने वाली बात है कि यह मामला कर्नाटक हाई कोर्ट में है और कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि हम भावनाओं और जुनून पर फैसला नहीं देंगे, देश का संविधान ही हमारे लिए भगवत गीता है।
Whether it is a bikini, a ghoonghat, a pair of jeans or a hijab, it is a woman’s right to decide what she wants to wear.
This right is GUARANTEED by the Indian constitution. Stop harassing women. #ladkihoonladsaktihoon
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 9, 2022
दरअसल कर्नाटक के कुछ कॉलेज में हिजाब को लेकर प्रदर्शन शुरू हुआ जिसको लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। कई जगहों पर पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आई। इस मामले में एक बार फिर से कोर्ट में सुनवाई होगी। मुस्लिम छात्राएं मांग कर रही हैं कि उन्हें क्लास के भीतर हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए। छात्रों का कहना है कि यह महज एक कपड़े का टुकड़ा नहीं है। हम इसे बचपन से पहनते आ रहे हैं। वहीं छात्राओं के इस आंदोलन को कांग्रेस अपना समर्थन दे रही है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, राहुल गांधी, शशि थरूर ने भी छात्राओं का समर्थन किया है। इसे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा था कि छात्राओं की शिक्षा के बीच में हिजाब को लाकर हम उनके भविष्य को खराब कर रहे हैं, इससे भारत की बेटी का भविष्य खतरे में पड़ेगा। मां सरस्वती हम सभी को ज्ञान दे। वह हममे भेदभाव नहीं करती हैं। इस पूरे विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे देखा जा सकता है कि बुर्के में एक छात्रा को कुछ युवक घेर लेते हैं और उसका विरोध करते हैं और जय श्री राम का नारा लगाते है। जबकि छात्रा अल्लाहु अकबर कहती है।