IND vs WI : वर्ल्डकप की तैयारियों के लेकर वसीम जाफर ने उठाए टीम इंडिया पर सवाल, ट्वीट कर जाहिर किया अपना गुस्सा

“अगर टीम के उपर के तीन बल्लेबाजी जल्दी आउट हो जाते हैं तो कैसे हम 280+ का स्कोर बना पाएंगे ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है.”
भारत ने दूसरे वनडे में अपने तीन विकेट 43 के स्कोर पर खो दिए
नई दिल्ली:
भारत और वेस्टइंडीज (INDvsWI) के बीच जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर के जल्दी बिखर जाने से पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक बड़ा सवाल कर दिया है. उन्होंने भारतीय टीम की वर्ल्डकप (WC) की तैयारियों को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. आज वेस्टइंडीज (WestIndies) के खिलाफ दूसरे मैच में भारतीय टीम ने एक नया प्रयोग भी किया. भारत के लिए ओपनिंग करने रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत आए थे.
भारत ने अपने तीन विकेट 43 के स्कोर पर खो दिए नतीजा ये हुआ कि वेस्टइंडीज (West Indies) जैसी आम टीम के सामने भारतीय टीम अपने ही घर में केवल 237 रन बना पाई. इसी बात पर जोर देते हुए वसीम जाफर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर टीम के उपर के तीन बल्लेबाजी जल्दी आउट हो जाते हैं तो कैसे हम 280प्लस का स्कोर बना पाएंगे ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है.
आज पहले तीन विराट, रोहित और पंत के आउट होने के बाद हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव के बीच एक साझेदारी हुई जिसके दम पर भारतीय टीम 200 के पार का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाए. सूर्य कुमार यादव ने 64 रनों की पारी खेली. दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर ने 20 प्लस केस्कोर बनाए. वसीम जाफर की चिंता जायज है साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार के बाद अब भारतीय टीम आज पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी कमजोर दिखाई दी और जाफर द्वारा पूछी गई इस पहेली का जवाब भी जल्दी ही टीम मैनेजमेंट को खोजना होगा. भारत को इस साल टी20 वर्ल्डकप खेलना है और उसके बाद अगले ही साल वनडे वर्ल्डकप की तैयारियों को भी अभी से दुरुस्त करना होगा.
 
				 
					

 
 



