क्राइम

टोटो में साथ बैठी बहन ने लड़की के खिलाफ रची साजिश, चलते-चलते बॉयफ्रेंड को किया इशारा, फिर हो गया कांड

कई बार आप जिस रिश्ते के भरोसे बेफिक्र हो जाते हैं, वही दगा दे जाता है. मामला मुजफ्फरपुर का है जहां एक लड़की के साथ एक लाख रुपये की छिनतई केस का खुलासा हुआ तो हैरान करने वाली बात सामने आई. इसके तहत टोटो में साथ बैठी बहन ने अपनी बहन के साथ साजिश रची और बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कांड को अंजाम दिया.

मुजफ्फरपुर.

बिहार के मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक टोटो में बैठी दो लड़कियों से एक लाख की छिनतई मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक युवक दिलीप कुमार और एक युवती अंगूरी खातून को गिरफ्तार किया गया है. युवती कोई और नहीं बल्कि पीड़िता की चचेरी बहन ही है, जो घटना वाले दिन पीड़िता प्रवीण अहमद के साथ टोटो से पैसे लेकर मुजफ्फरपुर जा रही थी. उसी ने अपने बॉयफ्रेंड दिलीप को पैसे के बारे में बताया और फिर उसे लूटने का प्लान बनाया.

पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि बीते 7 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल चौक के निकट एक बैटरी रिक्शा में बैठी एक युवती प्रवीण अहमद से बाईक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर एक लाख रूपये से भरे बैग को उड़ा लिया था, घटना के दौरान प्रवीण अहमद और उसकी चचेरी बहन अंगूरी खातून भी थी, दोनों मुजफ्फरपुर के तरफ जा रहे थे, तभी ये घटना हुई.

मामले में पीड़िता ने पियर थाना में आवेदन दिया. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई. महज 48 घण्टे के अंदर मामले का सफल उदभेदन हो गया. तकनिकी और मानवीय जांच के आधार पर आरोपी दिलीप कुमार को हत्था थाना क्षेत्र के मूतलूपुर से गिरफ्तार किया गया, उसके पास से 70 हजार रूपए, एक बाइक और मोबाइल जब्त किया गया. वहीं, सख्ती से पूछताछ पर उसने बताया कि पीड़िता प्रवीण की बहन अंगूरी ने ही पैसा उड़ाने का प्लान बनाया था.

मामले में जो जानकारी सामने आई है वह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, अंगूरी और दिलीप के बीच प्रेम सम्बन्ध है, दोनों काफी दिनों से फोन पर बात करते थे. इसी दौरान जब प्रवीण अपनी चचेरी बहन अंगूरी के साथ पैसा लेकर मुजफ्फरपुर जा रही थी, तो उसने अपने बॉयफ्रेंड को कहकर रास्ते में उससे छिनतई कर लिया. फिलहल दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button