मनोरंजन

‘डब्बा कार्टल’-‘आश्रम 3’ के बीच चुपके से आया हिट सीरीज का सीक्वल, मिली 8.1 रेटिंग, कई देशों में बनी 1 ट्रेंड

बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई डब्बा कार्टल्स, आश्रम 3 पार्ट 2, जैसी कई सीरीज रिलीज हुई हैं. इसके अलावा, एक और सीरीज है, जो रिलीज हुई और न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.

मुंबई.

ओटीटी पर एक से बढ़कर एक कंटेंट आ रहे हैं. बीते दिनों ‘डब्बा कार्टल’ और ‘आश्रम 3 पार्ट 2’ कई सीरीज अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई, जिसे ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. इसके साथ साल 2022 की 8.1 रेटिंग वाली वेब सीरीज का दूसरा भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. इस सीरीज को भारत में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. हालांकि, इसकी आईएमडीबी रेटिंग भी 8.1 है. क्राइम थ्रिलर में सिर्फ भारत में ही नहीं, दुनिया के कई देशों में ट्रेडिंग लिस्ट में टॉप पर है. इस सीरीज का ‘सुडलः द वोर्टेक्स’ है.

पुष्कर और गायत्री की ‘सुडल: द वोर्टेक्स’ का पहला सीजन 2022 में रिलीज हुआ था. इसे खूब पसंद किया गया. फैंस बेसब्री से इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. ‘सुडल: द वोर्टेक्स’ का सीक्वल रिलीज होते ही ओटीटी पर ट्रेंड कर करने लगा. यह प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई और ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल है. सीरीज को मिक्स रिएक्शंस मिले.

Suzhal the vortox-

वेब सीरीज ‘सुडलः द वोर्टोक्स’ का पोस्टर. (फोटो साभारः प्राइम वीडियो)

जापान में नंबर एक ट्रेंड कर रही ‘सुडल: द वोर्टेक्स’

‘सुडल: द वोर्टेक्स’ को लोग पहले सीजन जितना अच्छा नहीं बता रहे. एम9 डॉट कॉम के मुताबिक, ‘सुडल: द वोर्टेक्स’ जापान में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा कई अन्य देशों में भी इसे पसंद किया जा रहा है. यूएई और मलेशिया में भी में यह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि सिंगापुर में नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा है. पुष्कर और गायत्री ने विक्रम वेधा के जरिए पहले ही अपनी इमेज को इंटरनेशन लेवेल का बना दिया. इस सीरीज के पहले सीजन उन्हें स्टार बना दिया.

‘सुडल: द वोर्टेक्स’ के 8 एपिसोड्स में ट्विस्ट एंड टर्न्स

‘सुडल: द वोर्टेक्स’ में लीड रोल ऐश्वर्या राजेश, काथिर लाल, सर्वनन, मंजिमा मोहन, समयुक्ता विश्वानाथन समेत कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं. 8 एपिसोड की यह सीरीज शुरुआत में आपको पहले सीजन की तरह सेक्सुअल हैरेसमेंट पर लगेगी, लेकिन क्लाइमैक्स तक आते-आते इसकी कहानी गर्ल चाइल्ड ट्रैफिकिंग की तरफ बढ़ती है. फिल्म के हर एपिसोड में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं.

‘डब्बा कार्टल’ के बीच चुपके से आया हिट सीरीज का सीक्वल, मिली 8.1 रेटिंग

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button