मनोरंजन

300 करोड़ी साउथ फिल्म के टीजर ने मचाई तबाही, 24 घंटे में करोड़ों बार देखा जा चुका, 53 साल के हीरो का धमाल

Good Bad Ugly Teaser: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की अपकमिंग फिल्म Good Bad Ugly के टीजर ने रिकॉर्डतोड़ व्यूज हासिल कर लिए हैं और तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब तक फिल्म के टीजर को 25 मिलियन प्लस बार देखा जा चुका है और जिस स्पीड ये बढ़ रहे हैं, उससे लोगों में फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट भी बढ़ रही है.

हाइलाइट्स
  • 300 करोड़ की लागत से बन रही अजित की नई फिल्म
  • तृषा कृष्णन होंगी अजित की हीरोइन
  • 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी Good Bad Ugly

नई दिल्लीः अजित कुमार साउथ सिनेमा के जाने- माने अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में काम करते हैं. वे न सिर्फ अभिनय बल्कि अपने एडवेंचरस राइ़ड के लिए भी जाने जाते हैं और पिछले दिनों वे दुबई में रेसिंग कार करते हुए पाए गए थे, जहां उनकी कार का एक्सीडेंट भी हुआ था. फिलहाल वे अपने अपकमिंग फिल्म गुड बैड अगली (Good Bad Ugly) में बिजी हैं. हाल ही में अभिनेता की आने वाली फिल्म गुड बैड अगली का टीजर रिलीज हुआ है. नई तमिल फिल्म के टीजर को रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिल रहे हैं और इसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं.

53 साल के कॉलीवुड स्टार अजित की मास एक्शन एंटरटेनर, गुड बैड अग्ली का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था और इसे प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. बॉक्स ऑफिस पर विदामुयार्ची के औसत प्रदर्शन के बाद, थाला के प्रशंसक उन्हें एक बड़े अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और गुड बैड अगली टीजर ने उन्हें उतना ही इंप्रेस भी किया है. आपको बता दें कि जबरदस्त प्रतिक्रिया की बदौलत, गुड बैड अगली के टीजर को अब तक 25 मिलियन से ज्यादा बार YouTube पर देखा जा चुका है. अजित की फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही नंबर वन स्थान पर ट्रेंड कर रहा है. यह तो बस शुरुआत है और आने वाले दिनों में GBU के टीजर के तूफान से और भी रिकॉर्ड टूटेंगे, जिससे फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज से पहले काफी प्रचार और एक्साइटमेंट पैदा करेगा.

गुड बैड अगली में स्टार हीरोइन त्रिशा भी मुख्य भूमिका में हैं और जीवी प्रकाश कुमार फिल्म के संगीतकार हैं. फिल्म का निर्देशन थाला के प्रशंसक आदिक रविचंद्रन ने किया है और इसका निर्माण टॉलीवुड के शीर्ष बैनरों में से एक, माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है. और ये फिल्म 10 अप्रैल 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button