BNG TOUR OF ZIM: बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, 4 नए चेहरे शामिल

नई दिल्ली
जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश के खिलाफ सात जुलाई से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मेजबान टीम ने इस टेस्ट के लिए चार नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। इन चार नए खिलाड़ियों में चिवंगा तनाका, जॉयलॉर्ड गम्बी, ताकुडज़वानशे कैटानो और डायोन मेयर्स शामिल हैं। तनाका और मेयर्स ने अब तक पांच-पांच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जबकि गम्बी और कैटानो को इन दोनों खिलाड़ियों से ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव है। गम्बी ने 44 और कैटानो ने 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।
टेस्ट टीम की कप्तानी एक बार फिर से सीन विलियमस के हाथों में होगी, जबकि ब्रैंडन टेलर, डोनाल्ड तिरिपानो और क्रैग इर्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी टेस्ट टीम में चुना गया है। दोनों टीमें सात जुलाई से बुलावायो में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद वे तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।
जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम : रेजिस चकाबा, तेंदई चतारा, तेंदई चिसोरो, तनाका चिवांगा, क्रैग इर्विन, ल्यूक जोंगवे, रॉय काइया, केविन कसुजा, टिमिसेन मारुमा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, ब्रैंडन टेलर, डोनाल्ड तिरिपानो, सीन विलियम्स (कप्तान), चिवंगा तनाका, जॉयलॉर्ड गम्बी, ताकुदज़वानाशे कैटानो, डायोन मेयर्स।




