Breaking News

कुप्रबंधन और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण हुई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ : राघव चड्ढा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दुख जताया है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना बहुत दुखद है

चंडीगढ़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दुख जताया है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना बहुत दुखद है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे मृतकों को अपने चरणों में स्थान दें, उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सांसद राघव चड्ढा ने कहा, “मैंने बीती 11 फरवरी को राज्यसभा को संबोधित करते हुए रेलवे से संबंधित कई मुद्दे उठाए थे। मुझे लगता है कि मैं अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों पर रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाया। कुप्रबंधन और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण यह घटना हुई जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा, “प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले निर्दोष लोग रेलवे के कुप्रबंधन का शिकार हो गए हैं। उन्होंने व्यवस्था को ऐसा बना दिया है कि लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जब रेलवे में किसी घटना की खबर न मिली हो। मैं रेलवे की जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करने की मांग करता हूं। भारतीय रेलवे को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसी घटना न हो।”

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

इसके अलावा, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close