सभी राज्य

अमेरिका से बेड़ियों में बंधकर भारत आए 2 युवक, अमृतसर एयरपोर्ट पर इंतजार में खड़ी थी पुलिस, देखते ही कर लिया गिरफ्तार

अमेरिका के C-17 विमान से 116 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया गया था, जिनमें संदीप सिंह उर्फ सनी और प्रदीप सिंह भी शामिल थे. पुलिस इन दोनों के इंतजार में पहले से खड़ी थी और इन्हें देखते ही तुरंत गिरफ्तार कर लिया. जानें वजह…

हाइलाइट्स
  • अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 116 भारतीय अमृतसर पहुंचे.
  • मर्डर केस में वॉन्टेड संदीप और प्रदीप गिरफ्तार.
  • दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पटियाला.

पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा के रहने वाले दो युवकों को अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों ही भारत में मर्डर करके अमेरिका भाग गए थे.

दरअसल शनिवार रात अमेरिका के C-17 विमान से 116 भारतीयों को अमृतसर एयरपोर्ट पर डिपोर्ट किया गया था, जिनमें संदीप सिंह उर्फ सनी और प्रदीप सिंह भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी 2023 में दर्ज हत्या के मामले में वॉन्टेड थे.

सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी), नानक सिंह ने अमृतसर हवाई अड्डे से उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की. संदीप और चार अन्य के खिलाफ जून 2023 में राजपुरा में मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान संदीप के एक अन्य साथी प्रदीप का नाम प्राथमिकी में जोड़ा गया था.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close