World News

लेबनान की बेका घाटी में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमने हमला किया : इजरायल

इजरायली सेना ने कहा कि उसकी वायु सेना ने पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में हिजबुल्लाह के एक ठिकाने पर हमला किया

यरूशलम

इजरायली सेना ने कहा कि उसकी वायु सेना ने पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में हिजबुल्लाह के एक ठिकाने पर हमला किया।

इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हमले का लक्ष्य हिजबुल्लाह का “हथियार निर्माण और भंडारण स्थल” था।

आईडीएफ ने दावा किया कि साइट पर गतिविधि “इजरायल और लेबनान के बीच हुए समझौते का व्यापक उल्लंघन है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया है कि आईडीएफ इजरायल के लिए किसी भी तरह के खतरे को दूर करने के लिए काम करना जारी रखेगा और संघर्ष विराम समझौते के तहत हिजबुल्लाह द्वारा अपनी सेना के पुनर्निर्माण के किसी भी प्रयास को रोकेगा।

नवंबर 2024 में लागू हुए युद्ध विराम ने हमास और इजरायल के बीच साल भर से चल रहे संघर्ष को रोक दिया। युद्ध विराम के बावजूद, इजरायली सैन्य बलों ने लेबनान में छिटपुट हमले किए। उनका कहना था कि वे हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहे थे, जो युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन कर रहे थे।

लेबनान सरकार ने इजरायल की ओर से बार-बार हो रहे हमलों की निंदा की है। दक्षिणी लेबनान से इजरायल द्वारा सैनिकों की वापसी की शुरुआती समय-सीमा को पूरा न कर पाने के बाद, अधिकारियों ने समय-सीमा को 18 फरवरी तक बढ़ा दिया।

इससे पहले गुरुवार को इजरायली युद्धक विमानों ने पूर्वी पर्वत श्रृंखला की ऊंचाइयों और पूर्वी लेबनान के बालबेक जिले के एक क्षेत्र पर कई हमले किए, राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने बताया कि इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में लक्ष्यों पर कई हवाई हमले भी किए।

हवाई हमलों से पहले, इजरायली विमानों ने रशाया शहर और पश्चिमी बेका के ऊपर गहन निम्न-ऊंचाई वाली उड़ान भरी, जबकि पूर्वी लेबनान के हरमेल शहर और उत्तरी बेका के ऊपर अधिक ऊंचाई पर उड़ान भरी।

रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली जेट विमान बेरूत और उसके उपनगरों के ऊपर भी देखे गए।

ये घटनाक्रम लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच चल रहे युद्धविराम समझौते के बावजूद सामने आए हैं, जो 27 नवंबर, 2024 को प्रभावी हुआ था, और इसका उद्देश्य गाजा में युद्ध के कारण एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे सीमा पार संघर्ष को समाप्त करना था।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close