राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपने भाषण में झूठ की नदी बहाई और इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया : कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री की बातों को भटकाने, तोड़-मरोड़कर पेश करने और बदनाम करने की क्षमता वाकई चौंका देने वाली है। उन्होंने कहा कि आज राज्यसभा में उनका 90 मिनट का भाषण झूठ और आधा सच से भरा हुआ था।
नई दिल्ली
कांग्रेस ने गुरुवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण की कड़ी आलोचना की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में झूठ की नदी बहाई और इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया। कांग्रेस ने कहा कि पीएम ने देश के असल मुद्दे पर बात नहीं की। उनका भाषण झूठ और आधा सच से भरा हुआ था।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा की सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है। पीएम ने यह भी कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता परिवार पहले” रही है, और उसकी नीतियां इसी आधार पर केंद्रित रही हैं।
जयराम रमेश ने किया पलटवार
पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री की बातों को भटकाने, तोड़-मरोड़कर पेश करने और बदनाम करने की क्षमता वाकई चौंका देने वाली है। आज राज्यसभा में उनका 90 मिनट का भाषण झूठ और आधा सच से भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि बतौर एक प्रधानमंत्री इस प्रकार का बयान उपयुक्त नहीं था।
इससे पहले प्रधानमंत्री के संबोधन के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा कि मोदी ने अपने भाषण के दौरान झूठ की नदी बहाई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के पास केवल दो हथियार हैं, एक ‘प्रधानमंत्री कांग्रेस बदनाम योजना’ और ‘पीएम इतिहास तोड़-मरोड़ योजना’। रमेश ने कहा कि उन्होंने नेहरू और कांग्रेस पर निशाना साधा और सदन के सामने नया इतिहास पेश किया। यह सब एक झूठ था।
असल मुद्दे पर पीएम ने नहीं की बात-रमेश
कांग्रेस नेता यह भी कहा कि मोदी ने बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक असमानता, और देश की बिगड़ती विदेश नीति जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं की, बल्कि केवल कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोदी ने कुछ सही कहा होता तो उस पर बहस की जा सकती थी, लेकिन जब उन्होंने सिर्फ झूठ बोला, तो उस पर कोई क्या कह सकता है? साथ ही रमेश ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के पद का सम्मान करते हैं, लेकिन जो व्यक्ति गलती से भी सच नहीं बोल सकता, उसका हम कैसे सम्मान कर सकते हैं?
एक नजर पीएम मोदी के भाषण पर
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, संविधान के प्रमुख निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर के खिलाफ है और 1975-77 के आपातकाल के साथ-साथ पिछली कांग्रेस सरकारों के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दमन की घटनाओं को याद किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया है और वह देश के मध्यम वर्ग और नव-मध्यम वर्ग के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा राष्ट्र पहले रही है।