सरकार की अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा: प्रियंका गांधी

देश में इन दिनों कोरोना से थोड़ी राहत देखने को मिल रही है
नई दिल्ली।
देश में इन दिनों कोरोना से थोड़ी राहत देखने को मिल रही है। कोरोना के नए मामलों में धीरे धीरे कमी होती दिख रही है। इस बीच अब देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम काफी तेज हो गया है लेकिन अब देश के सामने वैक्सीन की कमी एक नई समस्या बनकर आ खड़ी हुई है।
देश के नागरिक अब जब जागरुक होकर कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं तो पता चल रहा है कि वैक्सीन ही खत्म हो गई है। वैक्सीन की कमी को देखते हुए विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है और कोरोना के खिलाफ लडाई में वैक्सीनेशन की नीति पर सवाल उठा रहा है। इसी कडी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर से सरकार से सवाल किया है और साथ ही सरकार की नीति पर कटाक्ष भी।
आज गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने सरकार के उस दावे पर सवाल उठाए जिसमें कहा गया कि जून में 12 करोड़ वैक्सीन आएंगी। प्रियंका गांधी ने सरकार से सवाल किया कि क्या दोनों कंपनियों की उत्पादकता में 40 फीसदी का इजाफा हो गया है। इसके अलावा उन्होंने सरकार से वैक्सीन बजट के 35 हजार करोड़ रुपये पर भी सवाल किया है। प्रियंका गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “मई में वैक्सीन उत्पादन क्षमता 8.5 करोड़ थी जबकि वैक्सीन उत्पादन 7.94 करोड़ हुआ। वहीं, 6.1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई।”
उन्होंने आगे लिखा कि जून में सरकार ने 12 करोड़ वैक्सीन के उत्पादन का दावा किया है। प्रियंका ने इस पर सवाल किया, क्या दोनों वैक्सीन कंपनियों की उत्पादकता में 40% का इजाफा हो गया? वैक्सीन बजट के 35000 करोड़ कहाँ खर्च किए? अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी लगातार सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता के लिए वैक्सीन न होने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।