दिल्ली

महाकुंभ : ‘लाशों को पानी में डाल दिया…’ महाकुंभ पर ये क्या बोल गईं जया बच्चन, भगदड़ में मौतों पर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ में हुई मौतों को लेकर सवाल उठाए हैं. जानें उन्होंने ऐसा क्या कहा, जिसकी कई लोग खूब आलोचना कर रहे हैं…

हाइलाइट्स
  • जया बच्चन नेोो कुंभ में दूषित पानी पर सवाल उठाए.
  • उन्होंने कहा कि महाकुंभ मेले के पास के नदी का पानी सबसे अधिक दूषित है.
  • सपा सांसद ने आरोप लगाया भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदीं में बहा दिए गए.

नई दिल्ली.

समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन ने कुंभ मेले को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेले में पानी सबसे अधिक दूषित है, क्योंकि भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंक दिए गए, जिससे पानी बेहद दूषित हो गया है.

जया बच्चन ने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है. असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा.’

सपा सांसद ने इसके साथ ही महाकुंभ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, ‘कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं?’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button