मनोरंजन

MTV रोडीज के सेट पर नेहा धूपिया हुईं बेहोश, शेयर किया हेल्थ अपडेट, नहीं रुकने दी शूटिंग

नेहा धूपिया अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. खबर है कि सेट पर उनकी अचानक तबीयत खराब हुई और वो बेहोश हो गई थीं. हालांकि उन्होंने होश में आने और बेहतर महसूस करने के बाद फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

हाइलाइट्स
  • MTV रोडीज के सेट पर नेहा धूपिया बेहोश हुईं
  • एक्ट्रेस ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
  • फैंस को दिलाया भरोसा- मैं बिल्कुल ठीक हूं

नई दिल्ली.

अर्चना पूरन सिंह पिछले दिनों सेट पर घायल हो गई थीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया को लेकर खबर आई हैं कि सेट पर उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गईं और वो बेहोश हो गईं. नेहा पिछले दिनों अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में थीं. उन्होंने काफी वेट लूज किया है. 44 साल की ये एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वो एमडीवी रोडीज एक्सएक्स के नए सीजन के लिए कम कर रहे हैं. इसी की शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक चक्कर आ गया और वो बेहोश हो गईं. अब उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

एमटीवी रोडीज में नेहा गैंग लीडर के तौर पर नजर आ रही हैं. शो से उनकी कुछ रील्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है. अब शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया, जिसमें उनकी तबीयत खराब नजर आती है. अचानक देखते ही देखते नेहा बेहोश होकर गिर जाती हैं. हालांकि, उन्होंने तुरंत ही खुद को संभाल लिया. फैंस उनकी हालत को देखकर परेशान हो रहे थे और लगातार उनकी सेहत को लेकर पूछ रहे थे इसलिए उन्होंने खुद हेल्थ अपडेट शेयर किया.

नेहा धूपिया ने कहा कि ये ‘छोटा-सा हेल्थ इश्यू’ था. इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने सेट पर छोटा-सा ब्रेक लिया और फिर वापस काम पर लग गईं. दरअसल, रियलिटी शो ‘रोडीज’ की वजह से नेहा धूपिया का शेड्यूल बिजी चल रहा है. वह रोडीज ऑडिशन के लिए लगातार अलग-अलग शहरों की यात्रा कर रही हैं. ऐसे में नेहा को अपने घर और बच्चों से दूर रहते हैं .

एक्ट्रेस ने बताया कि वह फिट हैं, ठीक हैं और एमटीवी रोडीज XX पर एक लीडर बने रहने के लिए तैयार हैं. सेट पर बेहोश होने की घटना के बारे में बोलते हुए नेहा धूपिया ने बात भी की. उन्होंने कहा, ‘यह एक मामूली स्वास्थ्य संबंधी समस्या थी, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस आ गई हूं, प्रेरित हूं और हमेशा की तरह एक्साइटेड हूं. रोडीज हमेशा सीमाओं को पार करने के बारे में रहा है और यह यात्रा मुझे हर बाधा को पार करने के लिए प्रेरित करती है. कोई भी चीज मुझे चाहकर भी रोक नहीं सकती है.’

इस बयान के साथ एक्ट्रेस ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वह बिल्कुल सही हैं और रोडीज शो में अपनी जर्नी को जारी रखने के लिए भी तैयार हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button