मनोरंजन

Deva FIRST Review Out: जानिए, कैसी है शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’

Deva FIRST Review Out: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ रिलीज हुई, जिसमें वे पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं. पूजा हेगड़े के साथ उनकी केमिस्ट्री आकर्षक है. फिल्म एक्शन-थ्रिलर और रिवेंज स्टोरी है.

हाइलाइट्स
  • शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ रिलीज हुई.
  • शाहिद और पूजा की केमिस्ट्री आकर्षक है.
  • ‘देवा’ एक्शन-थ्रिलर और रिवेंज स्टोरी है.

मुंबई. Deva FIRST Review Out: शाहिद कपूर की मच अवेटेड फिल्म ‘देवा’ आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहिद एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, उनके अपॉजिट पूजा हेगड़े हैं. फिल्म को मलयामलम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया है. रोशन ने ‘सैल्यूट’ और ‘कायमकुलम कोचुन्नी’ जैसी मलयालम फिल्मों को डायरेक्ट किया है. देवा एक्शन-थ्रिलर और रिवेंज स्टोरी है. फिल्म के ट्रेलर से ही शाहिद की तारीफें होना शुरू हो गई थी.

‘देवा’ में शाहिद का बिल्कुल नया और इंटेंस लुक देखने को मिला. शुरुआती रिएक्शंस से लगता है कि ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हो सकती है. इसकी माउथ टू माउथ पब्लिसिटी का लाभ मिल सकता है. फिल्म को डाइनेमिक और रॉ इमोशंस से भरपूर बताया जा रहा है. ‘देवा’ की कहानी काफी इंटरेस्टिंग और एंटरटेनिंग है. फिल्म देखने लायक है और इसे फैमिली के साथ भी देखा जा सकता है.

पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर की केमेस्ट्री शानदार

‘देवा’ में पूजा हेगड़े के साथ शाहिद कपूर की केमिस्ट्री भी अट्रैक्टिव है. पूजा का स्क्रीन स्पेस बहुत कम है, लेकिन जितना भी है, उसे अच्छा बताया जा रहा है. फिल्म की कहानी एक रिबेल पुलिस ऑफिसर के आसपास घूमती है. इस पुलिस ऑफिसर को एक हाई-प्रोफाइल केस सुलधझाने का काम सौंपा गया है. जैसे-जैसे वह केस को इन्वेस्टिगेट करता है, वैसे-वैसे धोखे, विश्वासघात और एक खतरनाक साजिश की परतें खुलती जाती हैं.

deva Movie rating

क्रिटिक्स ने ‘देवा’ को दी साढ़े 3 रेटिंग.

‘देवा’ में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस

 

‘देवा’ में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल मोमेंट्स हैं. यह सभी मिलाकार ऑडियंस को बांधे रखते हैं. अब ऑडियंस के ऊपर निर्भर करता है. वैसे इस साल ऑडियंस के हिसाब से कोई फिल्म नहीं आ पाई. साल की सबसे मेगाबजट फिल्म गेम चेंजर फ्लॉप रही. सोनू सूद की ‘फतेह’ भी कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर सकी. कंगना रनौत की इमरजेंसी का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा.

शाहिद कपूर का ‘देवा’ किरदार अबतक का सबसे कठिन

 

शाहिद कपूर ने ‘देवा’ में अपने किरदार को अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक बताया है. ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने कहा था, “यह मेरे द्वारा निभाई गई सबसे कठिन रोल है. मैंने पहले भी चैलेंजिंग रोल निभाए हैं, लेकिन ‘देवा’ ने मुझे यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या मैं इसे निभा सकता हूं.”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button