क्राइम

व्यवसायी ने मांगी सुरक्षा पर दारोगा ने ही लूट लिया…एसपी की रिपोर्ट पर डीआईजी ने एसएचओ को बर्खास्त किया, जानिये मामला

छपरा में मकेर थाना के दारोगा रवि रंजन को विभाग में बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि एसपी मार आशीष ने रवि रंजन को निलंबित कर दिया था. व्यवसायी से 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में यह कार्रवाई की गई थी. इसके बाद सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने रवि रंजन को सर्विस से बर्खास्त करने का आदेश दिया.

छपरा.

बिहार के सारण जिले के ‘रंगबाज’ दारोगा रवि रंजन को पुलिस विभाग ने बर्खास्त कर दिया है. रवि रंजन को व्यवसाय से जांच के नाम पर 32 लख रुपए लूटने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद एसपी ने रवि रंजन को निलंबित कर दिया था. काफी कम समय में डीआईजी निलेश कुमार द्वारा बर्खास्तगी की प्रक्रिया खत्म कर बुधवार को रवि रंजन को सर्विस से बर्खास्त कर दिया गया. यह पूरी कहानी तब सामने आई थी जब नगर थाना क्षेत्र के रोज निवासी रोहन कुमार से दारोगा ने ही लूटपाट की थी.

दरअसल, व्यवसायी रोहन कुमार ने एसपी कुमार आशीष को सूचना दी थी कि वह कारोबार के सिलसिले में 64 लख रुपए लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. इसी क्रम में तभी मकेर थाना के रेवा घाट के पास पुलिस की गाड़ी ने इनको ओवरटेक करके रोक लिया. आरोप लगा कि वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने वाहन मे रखे रुपया का थैला ले लिया और इनको डराने धमकाने लगा. पुलिस ने दोनों को गांजा और शराब के केस में फंसाने की धमकी दी जिसके कारण दोनों लोग डर गए और वहां से निकल गए. लेकिन, बाद में इन्होंने इस पूरे घटना की जानकारी एसपी को दी जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया.

एसपी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मकेर थाना अध्यक्ष रविरंजन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्होंने इस पूरे घटना की स्पीडी ट्रायल कराकर आरोपियों को सजा दिलाने की बात कही थी. थाना अध्यक्ष रवि रंजन ने खुद को निर्दोष बताया था, लेकिन इस मामले में एसपी ने थाना अध्यक्ष को सीधे तौर पर दोषी करार दिया था और उन्हें मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था.

एसपी कुमार आशीष का कहना था कि बिना थाना अध्यक्ष के मिलीभगत के इतनी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता. खास बात यह थी कि यह पूरी घटना उनकी मौजूदगी में हुई थी. एसपी ने बताया कि रेंज डीआईजी निलेश कुमार  ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और उन्होंने मामले की जांच के बाद आरोपी दारोगा रविरंजन को बर्खास्त कर दिया. दारोगा फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत जेल में है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button