क्राइम

हिस्ट्रीशीटर के कत्ल से ‘थर्राया’ कोटा, भारी बवाल मचने की आशंका, डाफाचूक हुई पुलिस आई अलर्ट मोड पर

 कोचिंग सिटी कोटा में शुक्रवार देर रात को एक हिस्ट्रीशीटर को चाकू से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना के बाद एक कोचिंग स्टूडेंट पर भी चाकू से हमला कर दिया गया. चाकूबाजी की इन वारदातों से कोटा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है

कोटा.

कोचिंग के साथ ही चाकूबाजी के लिए देशभर में चर्चित हो चुके कोटा में अब एक हिस्ट्रीशीटर को सरेराह चाकू से गोदकर उसका कत्ल कर दिया गया. शुक्रवार देर रात को हुए हिस्ट्रीशीटर के मर्डर की सूचना से पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. हिस्ट्रीशीटर को आपसी रंजिश में मारा गया बताया जा रहा है. वारदात के पुलिस ने आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिशें देना शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

कोटा पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके के सकतपुरा में शुक्रवार देर रात को हुई. हत्या का शिकार हुआ लोकेश राठौड़ हिस्ट्रीशीटर था. वह रात को अपने साथी के साथ बाइक से कुन्हाड़ी की तरफ आ रहा था. उसी दौरान बड़ तिराहे के पास कुछ अन्य बदमाशों ने उनको रोक लिया. बाद में लोकेश और उसके साथी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में लोकेश की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

मौके के हालात देखकर सन्न रह गई पुलिस
चाकूबाजी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन वहां के हालात देखकर वह सन्न रह गई. लोकेश और उसके साथी को तत्काल एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके साथी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. हिस्ट्रीशीटर की हत्या की खबर के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. उसने लोकेश का शव मोर्चरी में रखवाने के बाद वहां पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है.

आज करवाया जाएगा लोकेश के शव का पोस्टमार्टम
शनिवार को सुबह लोकेश की हत्या की खबर सुनते ही उसके परिजनों और समर्थकों की मोर्चरी के आगे भीड़ जमा होनी शुरू हो गई. आज उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. लोकेश कुन्हाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ कई गंभीर केस दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

कोचिंग छात्र पर भी चाकू से किया हमला
देर रात को पुलिस चाकूबाजी की इस घटना से जूझ रही थी उसके बाद इंदिरा गांधी नगर इलाके में भी चाकूबाजी हो गई. वहां कोचिंग से लौट रहे एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया. इससे वह छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. इस वारदात के दौरान आरोपियों ने एक वीडियो भी बनाया. उसके बाद उसे वायरल कर दिया गया. इस केस के आरोपियों का भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद कोचिंग नगरी में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. चाकूबाजी को लेकर आए दिन बवाल हो रहे हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button