खेल

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कैसा हो टीम इंडिया का स्क्वॉड? इरफान पठान और गावस्कर ने चुनी अपनी टीम

 इरफान पठान (Irfan Pathan) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी टीम इंडिया चुनी है. उन्होंने श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स को टीम में मौका दिया है.

नई दिल्ली.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए लगभग ज्यादातर टीमों का ऐलान हो गया है. लेकिन टीम इंडिया की घोषणा में अभी भी देरी हो रही है. भारत इसी हफ्ते अपने स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है. इस बीच इरफान पठान (Irfan Pathan) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी टीम इंडिया चुनी है. उन्होंने श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स को टीम में मौका दिया है.

उन्होंने कहा, “अगर मैं होता तो मैं यह देखता कि हाल के दिनों में किसने अच्छा प्रदर्शन किया है. केएल राहुल ने 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. श्रेयस अय्यर – जिस तरह का वनडे विश्व कप उन्होंने खेला मुझे लगता है कि उन्हें बैक करना चाहिए. पिछले कुछ महीनों में उन्हें इग्नोर किया गया है. मैं इन दोनों प्लेयर्स को अपनी टीम में मौका दूंगा.”

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, “मेरे लिए चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर होंगे. पांचवें नंबर पर केएल राहुल और छठे नंबर पर ऋषभ पंत होंगे. संजू सैमसन को टीम में होना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारत के लिए कई शतक बनाए हैं. आप किसी ऐसे प्लेयर को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं जो अपनी टीम के लिए शतक बना रहा हो.”

इरफान पठान ने कहा,” अगर ऐसी टीम होती है तो 8 नंबर पर रवींद्र जडेजा आने चाहिए. मोहम्मद सिराज को बैकअप सीमर के रूप में रखा जा सकता है. यह इसपर भी निर्भर करेगा कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी टीम में होंगे या नहीं. गावस्कर ने कहा कि अगर ये दोनों नहीं होते हैं तो बैकअप सीमर के रुप में अर्शदीप सिंह को भी रखा जा सकता है.

गावस्कर और इरफान की चुनी हुई टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नीतिश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close