EXPLAINER: बुमराह की चोट से बढ़ी चिंता…खिलाड़ी के चोटिल होने पर कैसे होता है तय, कितने दिन बैठेगा बाहर

EXPLAINER Jasprit bumrah injury : जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर बीसीसीआई ने अब तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है. उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वैसे क्या आपको पता है कि एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद यह कैसे तय होता है कि वो कितने दिन आराम करेगा.
नई दिल्ली.
भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा निराशाजनक रहा और शर्मनाक हार के साथ उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने का सपना टूट गया. सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को जोरदार झटका लगा. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए और अब उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. अभी तक बीसीसीआई ने उनकी चोट पर कोई अपडेट नहीं दिया है. क्या आपको पता है कैसे तय होता है किसी चोटिल खिलाड़ी को कितने दिन का आराम चाहिए.
जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में तकलीफ महसूस हुई थी जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया. तीसरे दिन भी वो गेंदबाजी करने वापस नहीं लौटे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच गौतम गंभीर से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने टाल दिया. अब सबका पता करना है कि उनके स्टार गेंदबाज की चोट कितनी गंभीर है. स्कैन में क्या निकलकर आया था. क्या चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वो फिट हो पाएंगे.
कैसे तय होता है कितने दिन करना होगा आराम
किसी भी खिलाड़ी को लगी चोट की गंभीरता पर यह तय करता है कि वो कितने दिन मैदान से दूर रहेगा. अगर किसी खिलाड़ी को लगी चोट ग्रेड 1 श्रेणी में आता है तो उसके लिए कम से कम दो से तीन सप्ताह का रिहैब जरूरी होता है. ग्रेड 2 की चोट होने पर खिलाड़ी की रिकवरी में 6 सप्ताह लग सकते हैं. अगर जो ग्रेड 3 जो सबसे गंभीर होता है, इसके लिए तीन महीने का आराम और रिहैबिलिटेशन की आवश्यकता होती है.
अगली सीरीज से बाहर हो सकते हैं बुमराह
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है. इसके ठीक बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के खेलने की उम्मीद कम है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह भारतीय टीम के लिए आखिरी वनडे सीरीज होगी.