क्राइम

दो पत्नियों ने मिलकर अपने इकलौते पति को मरवा डाला, आपके दिमाग को हिला डालेगी खौफनाक कत्ल की यह दास्तां

हनुमानगढ़ में एक शख्स की दो पत्नियों ने मिलकर हत्या करवा डाली. हत्या के शिकार हुए युवक की ये दोनों पत्नियां सगी बहनें हैं. इनमें पहली वाली पत्नी अपने पति को छोड़कर किसी दूसरे के साथ रही है. जबकि दूसरी वाली पत्नी अपने पति के साथ रह तो रही थी लेकिन उसका अपने देवर के साथ अफेयर चल रहा था.

हनुमानगढ़.

(Hanumangarh Today News) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में एक शख्स के कत्ल की खौफनाक कहानी सामने आई है. इस शख्स की उसकी दो पत्नियों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या करवा दी. हैरत की बात यह कि हत्या के शिकार हुए युवक की दोनों पत्नियां सगी बहनें हैं. पुलिस ने मृतक की वर्तमान और पूर्व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उनके दोनों साथियों के पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें से एक आरोपी मृतक की वर्तमान पत्नी का प्रेमी है और रिश्ते में उसका देवर लगता है. रिश्तों के मकड़जाल में फंसी कत्ल की इस साजिश को बेहद शातिराना अंदाज में अंजाम दिया गया था.

हनुमानगढ़ जंक्शन थानाधिकारी विष्णु खत्री ने बताया कि 16 नवंबर को आरोपी जॉनी ने अपने साथी राहुल सिंह के साथ मिलकर निर्मल सिंह नाम के शख्स का श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर से अपहरण किया था. बाद में हनुमानगढ़ के धोलीपाल गांव के पास लाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी. निर्मल सिंह की पहली शादी ममता से हुई थी. उसने निर्मल सिंह को छोड़ दिया था. इसके बाद निर्मल सिंह ने ममता की बहन पायल से शादी की थी.

16 नवंबर को निर्मल सिंह की हत्या की गई थी
पायल और हत्या के आरोपी जॉनी में अवैध संबंध थे. इसको लेकर ममता और पायल ने जॉनी के साथ मिलकर निर्मल सिंह की हत्या की योजना बनाई. बाद में जॉनी ने अपने साथी राहुल सिंह के साथ मिलकर 16 नवंबर को निर्मल सिंह की धारदार हथियारों से हत्या कर. फिर शव को फेंककर फरार हो गए थे. पुलिस को निर्मल सिंह का लहूलुहान हालत में शव मिला था.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था
पुलिस ने पिछले दिनों इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों जॉनी और राहुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपियों से हुई पूछताछ और जांच में पुलिस को निर्मल सिंह की वर्तमान पत्नी पायल और पूर्व पत्नी ममता की भूमिका संदिग्ध लगी. उनसे जब सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने जॉनी और राहुल के साथ मिलकर निर्मल सिंह की हत्या की योजना बनाने की बात स्वीकार कर ली.

दोनों जॉनी से लगातार संपर्क में थी
पुलिस के अनुसार हत्या के बाद दोनों जॉनी से लगातार संपर्क में थी. निर्मल सिंह की पूर्व पत्नी ममता वर्तमान में किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही है. हत्या का आरोपी आरोपी जॉनी ममता और पायल का देवर लगता है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे हत्या में काम लिया गया हथियार बरामद कर लिया है. पूछताछ पूरी होने के बाद चारों को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया गया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button