दिल्ली

पार्लियामेंट के पास शख्‍स ने खुद को किया आग के हवाले, हर तरफ मची सनसनी, पुलिस के भी उड़े होश

दिल्‍ली में एक चौंकाने वाली घटना के तहत एक शख्‍स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना से पुलिस के भी होश उड़ गए. पीड़ित को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

 

नई दिल्‍ली.

देश की राजधानी दिल्‍ली में एक सनसनीखेज घटना हुई है. संसद के समाने एक शख्‍स ने खुद को आग के हवाले कर दिया. दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने पीड़ित को अस्‍पताल में भर्ती कराया है. संसद का शीतकालीन सत्र कुछ दिनों पहले ही समाप्‍त हुआ है. उसके बाद यह घटना सामने आई है. दिल्‍ली पुलिस की टीम अब इस बात की जांच कर रही है कि शख्‍स ने आत्‍मदाह क्‍यों किया, इसके पीछे की वजह क्‍या है? फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. संसद का इलाका सुरक्षा के लिहाज काफी संवेदनशील है, इसके बावजूद खुद को आग के हवाले करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है.

जानकारी के अनुसार, एक शख्‍स संसद के पास पहुंचा और कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही खुद को आग के हवाले कर दिया. मौके पर तैनात पुलिसवालों ने जब शख्‍स को आग की लपटों से घिरा देखा तो वे उस तरफ दौड़े. पीड़‍ित पर कंबल डालकर जैसे तैसे उसे बचाया गया. इस घटना में झुलसे शख्‍स को तत्‍काल नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. अभी शख्‍स के खुद को आग के हवाले करने की वजहों का पता नहीं चल सका है. पुलिस को संदेह है कि निजी दुश्‍मनी की वजह से उसने ऐसा किया. मामले की छानबीन की जा रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि हाई सिक्‍योरिटी जोन में इस तरह की चौंकाने वाली घटना कैसे घटित हुई.

मौके पर पहुंची FSL की टीम
बताया जा रहा है कि रेल भवन गोलंबर के पास आत्‍मदाह करने वाला शख्‍स उत्‍तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला था. उसकी पहचान जितेंद्र के तौर पर की गई है. स्‍थानीय और रेलवे पुलिस ने स्‍थानीय लोगों के साथ मिलकर आग को किसी तरह बुझाया. संसद के सामने आत्‍मदाह करने की कोशिश में खुद के आग के हवाले करने की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्‍या में पुलिस के जवान पहुंच गए. इसके साथ ही छानबीन को आगे बढ़ाने ओर सबूत जुटाने के लिए FSL की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. फोरेंसिक टीम घटनास्‍थल पर मौजूद बैग और मोबाइल फोन की जांच कर रही है. इस दौरान वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

घटनास्‍थल पर मिला अधजला नोट
संसद के पास आत्‍मदाह किए जाने की घटना से दिल्‍ली पुलिस के आलाधिकारी भी सकते में आ गए. डीसीपी (नई दिल्‍ली) ने बताया कि घटनास्‍थल से दो पन्‍नों का अधजला नोट बरामद हुआ है. इसके मजमून के बारे में अभी नहीं बताया गया है. उसे पढ़कर घटना के पीछे की कहानी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलिस को शक है कि जितेंद्र ने निजी दुश्‍मनी की वजह से यह कदम उठाया. बता दें कि हाल में ही संसद का शीतकालीन सत्र समाप्‍त हुआ है. ऐसे में विंटर सेशन के कुछ दिनों बाद ही संसद के सामने इस तरह की घटना चौंकाने वाली है. संसद का आसपास का इलाका काफी सेंसिटिव है, इसके बावजूद पार्लियामेंट के समीप खुद को आग के हवाले करने जैसी घटना सामने आई है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button