U19 Asia Cup Final: भारत ने छीन ली ट्रॉफी ! छोरियों ने सूद समेत लिया बदला, बांग्लादेशी अब मुंह नहीं खोलेंगे

U19 Asia Cup Final India beat Bangladesh: भारत की लड़कियों ने अंडर 19 एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. कुछ दिन पहले ही अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारत के लड़कों की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी. .
नई दिल्ली.
भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने लड़कों को मिली फाइनल की हार का बदला सूद समेत चुकता कर लिया. बांग्लादेश के खिलाफ महिला अंडर 19 एशिया कप के खिताबी जंग में घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तृषा की फिफ्टी के दम पर 7 विकेट पर 117 रन बनाया. लक्ष्य छोटा था लेकिन कातिलाना गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम महज 76 रन पर ही ढेर हो गई.
अंडर 19 एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारने के बाद भी शानदार जीत दर्ज की. टीम की बल्लेबाजी निराशाजनक रही और 84 रन के स्कोर पर ही आधी टीम वापस लौट चुकी थी. लगातार गिरते विकटों के बीच अकेले एक छोर को तृषा ने संभाले रखा. 47 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने 52 रन बनाकर टीम को मुश्किल से निकाला. इस पारी की बदौलत भारत 20 ओवर में बांग्लादेश के सामने 117 रन बनाने में कामयाब रहा. मिथिला विनोद ने 17 जबकि कप्तान निकी प्रसाद ने 12 रन बनाए.
बांग्लादेश से हिसाब हुआ चुकता
बांग्लादेश के सामने भारत ने जब 118 रन का लक्ष्य रखा तो फैंस को एक और ट्रॉफी की उम्मीद जागी थी. हाल ही में पुरुष टीम ने फाइनल में भारत को हराकर अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीता था. भारतीय महिलाओं ने यहां बाजी पलट दी और पुरुष टीम को मिला हार का बदला चुकता किया. आयुषी शुक्ला ने तीन विकेट, पारुनिका सिसोदिया और सोनम यादव के 2-2 विकेट ले कर मैच भारत की झोली में कर दिया. 18.3 ओवर में महज 76 के स्कोर पर पूरी बांग्लादेश की टीम ढेर हो गई और भारत ने 41 रन से मैच जीत ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.