देश

24 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों से कांग्रेस निकालेगी ‘आंबेडकर सम्मान यात्रा’

अमित शाह के बयान को लेकर सियासत तेज। कांग्रेस निकालेगी आंबेडकर सम्मान यात्रा

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में दिए गए बयान के बाद सियासत गरमा गई हैं। इसी बीच, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की अध्यक्षता में शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक हुई। इसमें फैसला किया गया कि 24 दिसंबर को पार्टी सभी जिला मुख्यालयों पर आंबेडकर सम्मान यात्रा निकालेगी। इस यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपेंगे। कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने सभी कांग्रेस नेताओं को निर्देश दिया है कि वह अपने संबंधित जिले में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम करेंगे। साथ ही कहा कि नए साल में जनवरी के पहले हफ्ते में पार्टी अपने कार्यक्रमों को लेकर कैलेंडर भी जारी करेगी।

कांग्रेस विरोध-प्रदर्शन
आंबेडकर सम्मान यात्रा Source: Social Media

150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी कांग्रेस

कांग्रेस के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। राज्य सरकार के कामों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए हम सब संकल्पित है। हम सभी जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी जानते हैं और अपने क्षेत्र के विकास के साथ प्रदेश का विकास हमारी प्राथमिकता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉक्‍टर आंबेडकर पर सदन में दिए बयान पर कांग्रेस पार्टी 150 शहरों में प्रेस वार्ता करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी 24 दिसंबर को देश के 150 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

कांग्रेस विरोध-प्रदर्शन
150 शहरों में कांग्रेस करेंगी प्रेस वार्ताSource: Social Media

अमित शाह के इस्तीफे की मांग

खेड़ा ने कहा क‍ि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हम अमित शाह के इस्तीफे मांग करेंगे। साथ ही बाबा साहेब और संविधान पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। 24 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के लोग सभी जिला मुख्यालयों में ‘बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान यात्रा’ निकालेंगे, उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button