जिसे दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंका गया…उसने लगातार 4 चौके जड़ दिए, ताबड़तोड़ फिफ्टी बनाकर विरोधी टीम से छीन ली जीत

नेथन मैक्सवीनी को ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया.इसके 2 दिन के भीतर ही मैक्सवीनी ने बिग बैश लीग में धुआंधार अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. मैक्सवीनी बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने एक ओवर में 4 चौके जड़कर विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीन ली.
नई दिल्ली.
भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 20 दिसंबर को अपनी टेस्ट स्कवॉड में बदलाव किया.ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर नेथन मैक्सवीनी को बाहर कर 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को टीम में जगह दी. मैक्सवीनी का बल्ला भारत के खिलाफ शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में नहीं चला जसिके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें ड्रॉप कर दिया. लेकिन मैक्सवीनी ने हार नहीं मानी और वह बिग बैश लीग में खेलने चले गए. टेस्ट स्क्वॉड से बाहर किए अभी 2 दिन ही हुए थे कि मैक्सवीनी ने टी20 लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से ना सिर्फ अर्धशतक जड़ा जबकि उन्होंने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. मैक्सवीनी ने बिस्बेन हीट की ओर से खेलते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली.
25 वर्षीय नेथन मैक्सवीनी (Nathan McSweeney) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 174 रन बनाए. गाबा में खेले गए बिग बैश लीग के नौंवें मैच में जवाब में ब्रिस्बेन हीट की टीम ने अपने दोनों ओपनर्स के विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए.उनका स्कोर एक समय 19 रन पर 3 विकेट हो गया. इसके बाद मैक्सवीनी ने क्रीज पर कदम रखा. उन्होंने मैट रेनशॉ के साथ मिलकर 39 गेंदों पर ताबड़तोड़ 66 रन जोड़ डाले. रेनशॉ ने 27 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. जबकि मैक्सवीनी ने 49 गेंदों पर नाबाद 78 रन ठोक दिए.
थॉर्टन के एक ओवर में लगातार 4 चौके जड़ दिए
ऑस्ट्रेलिया के इस युवा ओपनर ने थॉर्टन के एक ओवर में लगातार 4 चौके जड़ दिए. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े. ब्रिस्बेन हीट ने इसमैच को 3 विकेट से अपने नाम किया. तीन टेस्ट के बाद मैक्सवीनी को टीम से बाहर कर दिया गया जिसके बाद लोगों और दिग्गजों ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी.इन सबके बीच मैक्सवीनी हताश नहीं हुए और नेशनल टीम में वापसी के लिए टी20 में उतर चुके हैं.
भारत के खिलाफ मैक्सवीनी ने 3 टेस्ट में 72 रन बनाए
ऑसट्रेलिया के ओपनर नेथन मैक्सवीनी के लिए भारत के खिलाफ शुरुआती 3 टेस्ट जल्दी भुलाने वाले रहे.उन्होंने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और वह फ्लॉप रहे.उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में कुल 72 रन बनाए. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने 4 बार पवेलियन भेजा. वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके.