‘पूरा मामला नहीं पता तो मत बोलो’, पृथ्वी शॉ MCA अधिकारी के बयान पर भड़के, लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी

पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार देर रात इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए लिखा,’’अगर आप इसके बारे मे पूरी तरह नहीं जानते हैं, तो इस पर बात न करें. बहूत से लोग आधे-अधूरे तथ्य के साथ धारणा बना लेते हैं.’’
न्यू दिल्ली.
भारत के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए पिछले कुछ समय ठीक नहीं चल रहे हैं. वह तमाम आलोचकों का सामना कर रहे हैं. कोई उन्हे फिटनेस तो कोई उनके व्यवहार पर सवाल खड़ा कर रहा हैं. टीम इंडिया से बाहर चलने के बाद वे लगातार अपनी वापसी की तो कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह अब तक इसमे सफल नहीं हो सके हैं.
शॉ हाल ही मे खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मे तो मुंबई टीम का हिस्सा थे लेकिन उनका चयन विजय हज़ारे ट्रॉफी मे खराब प्रदर्शन के वजह से नहीं हुआ. जिसको लेकर उन्होंने अपनी नाराजगी पहले भी सोशल मीडिया मे व्यक्त कर चुके हैं. विजय हज़ारे ट्रॉफी मे न चुने जाने पर मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने शॉ पर बयान दिया जिस पर पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार देर रात इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए लिखा,’’अगर आप इसके बारे मे पूरी तरह नहीं जानते हैं, तो इस पर बात न करें. बहुत से लोग आधे-अधूरे तथ्य के साथ धारणा बना लेते हैं.’’