देश

‘चार साल से जी रहे हैं जेल जैसी जिंदगी’, राहुल गांधी ने शेयर किया हाथरस पीड़िता के परिवार से इंटरव्यू का वीडियो

राहुल गांधी ने शेयर किया हाथरस के पीड़ितों का वीडियो: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस का दौरा किया था, जहां उन्होंने रेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी. कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा में भाषण देते हुए पीड़ित परिवार की भयावह स्थिति का जिक्र किया और कहा, ‘हाथरस का पीड़ित परिवार डर में जी रहा है.’

पीड़ित परिवार अब भी डर के साये में जी रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ध्यान से सुनें और हाथरस बलात्कार पीड़िता के परिवार की हताशा को महसूस करें। वे अब भी दहशत में जी रहे हैं. उनकी स्थिति को देखकर यह स्पष्ट है कि दलितों को न्याय मिलना बहुत कठिन है। हम इस परिवार के साथ हैं. हम उनका घर स्थानांतरित करेंगे और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।’
पीड़ित परिवार के लोगों ने जताया दुख

 

वीडियो में पीड़ित परिवार की महिलाएं बातचीत करती नजर आ रही हैं. उनका कहना है कि उनका परिवार आज भी डर में जी रहा है और उन्हें काफी परेशान किया गया है.

परिवार की एक महिला का कहना है कि हम चार साल से जेल की तरह रह रहे हैं.

परिवार के एक सदस्य का कहना है, ‘अगर हम बाजार या कहीं भी जाते हैं तो हमें सीआरपीएफ जवानों को एक पत्र देकर इजाजत मांगनी पड़ती है।’

आरोपी भाग निकले, गांव लौट रहे हैं : पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बताया कि आरोपी भाग गए हैं और गांव लौट रहे हैं. एक को जेल हो चुकी है, बाकी तीन रिहा हो चुके हैं.

परिवार ने बताया कि आरोपियों को छुड़ाने के लिए करोड़ों रुपये की डील हुई है. हम अब इस गांव में नहीं रहना चाहते.’

रेप पीड़िता को परिवार की इजाजत के बिना छोड़ देने की चर्चा पर परिवार ने कहा, ”देश और दुनिया ने देखा कि रात में शव को किसने जलाया और किसने नहीं.”

हम छोटी जाति के हैं, हमारा क्या कसूर?

परिवार की एक महिला ने कहा, ‘हम सोच रहे हैं कि अगर हम छोटी जाति के हैं तो इसमें हमारी क्या गलती है? हम भी इंसान हैं. हमने बच्चों को बचपन से ही दर्द और पीड़ा सहकर बड़ा किया है। कोई सरकार हमें खाना खिलाने नहीं आती. उन्हें उठाने के लिए कोई सरकार नहीं आती. इसलिए उन्हें किसी के शव को जलाने का भी अधिकार नहीं होना चाहिए.’

 

 

 

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close