दिल्ली
‘ये खूबसूरत पल…’, जाकिर हुसैन का वो आखिरी पोस्ट, तबलावादक की मौत के बाद लोगों को कर रहा भावुक

महान तबलावादक जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे. बीती रात को उस्ताद जाकिर हुसैन ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. दिल की बीमारी से जूझ रहे तबलावादक ने मौत से लगभग डेढ़ महीने पहले एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी भावुक कर रहा है.
नई दिल्ली.
बीती रात को संगीत जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. महान तबलावादक जाकिर हुसैन अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को के अस्पताल में आखिरी सांसें लीं. दिल की बीमारी से जूझ रहे जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में अंतिम सांसें लीं. महान तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन की दुनिया से रुख्सती के बाद उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
जाकिर हुसैन काफी समय से अमेरिका में थे. उनका आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट भी अमेरिका की गलियों का है. 6 हफ्ते पहले किए गए पोस्ट में वो अमेरिका की सड़कों पर घूमते हुए वहां की तेज हवाओं का आनंद उठा रहे थे. जाकिर हुसैन द्वारा शेयर किए गए आखिरी वीडियो में वो प्रकृति का पूरी तरह लुत्फ उठा रहे थे.
यहां देखें वीडियो
इसी साल मिला था ग्रैमी अवॉर्ड
जाकिर हुसैन 6 दशक से तबला बजा रहे थे. वो भारत के सबसे प्रतिष्ठित तबलावादक थे. पंडित रविशंकर ने जाकिर हुसैन को उस्ताद की उपाधि दी थी. साल 2024 में जाकिर हुसैन के बैंड को ग्रैमी अवॉर्ड मिला था. 1988 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था. वो सबसे कम उम्र में ये सम्मान प्राप्त करने वाले व्यक्ति बने थे.
जाकिर हुसैन 6 दशक से तबला बजा रहे थे. वो भारत के सबसे प्रतिष्ठित तबलावादक थे. पंडित रविशंकर ने जाकिर हुसैन को उस्ताद की उपाधि दी थी. साल 2024 में जाकिर हुसैन के बैंड को ग्रैमी अवॉर्ड मिला था. 1988 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया था. वो सबसे कम उम्र में ये सम्मान प्राप्त करने वाले व्यक्ति बने थे.
जाकिर हुसैन अपने पीछे अपनी पत्नी एंटोनिया मिनेकोला और दो बेटियों- अनिसा और इसाबेला कुरैशी को छोड़ गए हैं. तबलावादक के सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी पत्नी और बेटियों की झलक मिलती रहती है.