दिल्ली

भाजपा झुग्गी में रहने वालों को ‘अछूत’ मानती है : आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा झुग्गी वालों के साथ मजाक कर रही है। भाजपा झुग्गी वालों को अछूत मानती है। भाजपा वाले पहले झुग्गी में जाते हैं और बाद में उन्हीं झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाते हैं। भाजपा वाले झुग्गियों में जाकर लोगों के नाम और नंबर लेकर आते हैं और उनका वोट कटवा देते हैं

 

नई दिल्ली

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा झुग्गी वालों के साथ मजाक कर रही है। भाजपा झुग्गी वालों को अछूत मानती है। भाजपा वाले पहले झुग्गी में जाते हैं और बाद में उन्हीं झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाते हैं। भाजपा वाले झुग्गियों में जाकर लोगों के नाम और नंबर लेकर आते हैं और उनका वोट कटवा देते हैं।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि कल पीएम मोदी पूसा इंस्टीट्यूट के दौरे पर गए थे। इस दौरान केंद्र सरकार ने रास्ते में पड़ने वाली झुग्गियों को कपड़े से छिपा दिया था। इससे पहले जी-20 के दौरान भी बीजेपी ने झुग्गियों को ढक दिया था और बाहर पुलिस तैनात कराई थी।

उन्होंने झुग्गी वालों को सचेत करते हुए कहा कि वो बीजेपी से सावधान रहें। बीजेपी वाले आपको कपड़े और पैसे देंगे। लेकिन, आपका जीवन इससे नहीं चलेगा। आपका जीवन अरविंद केजरीवाल की फ्री बिजली-पानी, मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी स्कूलों में अच्छी पढ़ाई, महिलाओं को मिलने वाले 2,100 रुपए से चलेगा। भाजपा वाले जिस झुग्गी बस्तियों में जा रहे हैं, वहां के लोग सावधान रहें क्योंकि, इससे पहले सुंदर नगरी की झुग्गी में बीजेपी नेता गए थे। वहां रुके थे। उनके साथ खाना खाया था। बच्चों के साथ गेम खेला। उसके तीन महीने बाद कोर्ट से ऑर्डर लेकर उस झुग्गी को तुड़वा दिया। उसके बाद बीजेपी वाले शाहदरा की अम्बेडकर झुग्गियों में गए, उनके नंबर लिए और उसके बाद उनके वोट कटवा दिए।

आतिशी ने झुग्गी वालों को सर्तक करते हुए कहा है कि मैं झुग्गियों में रहने वाले भाई-बहनों से अपील करती हूं कि उनके बहकावे में ना आए। कल भी बीजेपी वालों ने एक झुग्गी बस्ती में सूट सलवार दिए। कुछ दिन बाद वह पैसे भी बांटेंगे। मैं इन लोगों से अपील करती हूं कि आप लोग इन लोगों से सबकुछ ले लो, लेकिन उनको वोट मत देना। झुग्गी-बस्ती में रहने वालों के साथ, दिल्ली के लोगों के लिए अगर किसी ने काम किया है तो वो है अरविंद केजरीवाल हैं। जब से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी है तब से वो झुग्गी बस्तियों में रहने वालों को परिवार का हिस्सा मानते हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close