खेल

ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में छोड़ इंडिया लौट रहे 3 खिलाड़ी, गाबा टेस्ट के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, टेस्ट सीरीज में इनकी जरूरत नहीं

Mukesh kumar, Navdeep Saini, Yash Dayal returns India: भारत की पेस तिकड़ी मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी ऑस्ट्रेलिया से इंडिया लौट रहे हैं. बीसीसीआई ने तीनों को टीम से रिलीज कर दिया है. अब ये गेंदबाज आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. विजय हजारे ट्रॉफी का आगाम 21 दिसंबर से होगा. फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा.

नई दिल्ली.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के बीच अपने 3 खिलाड़ियों को भारत भेजने का फैसला किया है. तीनों तेज गेंदबाज हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जारी टेस्ट सीरीज में खेले गए तीन मैचों में मौका नहीं मिला. स्वदेश लौटकर ये खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे.विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 21 दिसंबर से हो रहा है जो 18 जनवरी तक चलेगा. इन खिलाड़ियों में मुकेश कुमार, यश दयाल और नवदीप सैनी शामिल हैं जिन्हें टीम इंडिया के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था.

तीनों गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में भी मौका मिलना मुश्किल था.ऐसे में भारतीय बोर्ड ने इस गेंदबाजों को रिलीज करने का फैसला किया. बोर्ड ने इन तीनों को इसलिए पहले रिलीज किया ताकि वो भारत लौटकर विजय हजारे ट्रॉफी से पहले पर्याप्त प्रैक्टिस कर सकें. मुकेश कुमार को बंगाल की टीम ने अपने स्क्वॉड में जगह दी है. विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल ने अपने स्क्वॉड में मोहम्मद शमी को भी जगह दी है जो फिटनेस साबित करते हुए नजर आएंगे. शमी के ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं.

भारत के पास 5 तेज गेंदबाज मौजूद
मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और यश दयाल के टीम इंडिया से रिलीज होने के बाद भी भारतीय टीम के पास 5 बतौर तेज गेंदबाज मौजूद हैं.इनमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. मुकेश और सैनी शुरू से टीम इंडिया के साथ थे. दोनों इंडिया ए के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे जहां उनका सामना ऑस्ट्रेलिया की ए टीम से हुआ था. मुकेश ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनों अनऑफिशियल टेस्ट खेले थे जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए.

मुकेश बंगाल और यश उत्तर प्रदेश टीम से खेलेंगे
नवदीप सैनी को सिर्फ एक प्रैक्टिस गेम मे खेलने का मौका मिला. वहीं यश दयाल को खलील अहमद की जगह टीम से जोड़ा गया था. खलील अहमद बिना खेले चोटिल होकर ऑस्ट्रेलिया से लौट आए थे. यश विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश टीम में शामिल होंगे वहीं मुकेश बंगाल जबकि सैनी दिल्ली की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे. ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल को भी टीम से रिलीज किया जा सकता है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close