मनोरंजन

‘पुष्पा 2’ के बाद साइको थ्रिलर से जीता दिल, फहद फासिल की ‘बोगनवेलिया’ OTT पर हुई रिलीज

 ‘पुष्पा 2’ के बाद फहद फासिल ने एक साइको थ्रिलर फिल्म ‘बोगनवेलिया’ से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक दी है. ‘बोगनवेलिया’ लाजो जोस के 2019 के नॉवेल ‘रूथिंते लोकम’ से प्रेरित है. फिल्म केरल में पर्यटकों के रहस्यमय तरीके से गायब होने की कहानी है. फिल्म की एक्ट्रेस ज्योतिर्मयी ने इसके बारे में कई दिलचस्प बातें बताईं.

 

नई दिल्ली

अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आपको फिल्म ‘बोगनवेलिया’ देखनी चाहिए, जो ओटीटी पर रिलीज हो गई है. फिल्म में ‘पुष्पा’ फेम एक्टर फहद फासिल का अहम रोल है. फिल्म की एक्ट्रेस ज्योतिर्मयी ने इसके बारे में कई दिलचस्त बातें बताईं, ‘लंबे ब्रेक के बाद ‘बोगनविलिया’ के साथ वापसी करना वाकई खास लगता है, यह एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब रही है. रीथू के किरदार ने मुझे उन तरीकों से चुनौती दी, जिनकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी, और मैं कुंचाको बोबन और फहद फासिल जैसे टैलेंट के साथ काम करने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं.’

एक्ट्रेस ने कहा, ‘सिनेमाघरों में फिल्म काफी सफल रही. सोनी लिव पर इसकी रिलीज के जरिये बड़े दर्शक-वर्ग तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हूं. ओटीटी की खास बात यह है कि इससे हर जगह के लोगों तक पहुंचना आसान हो जाता है. मुझे उम्मीद है कि बोगनवेलिया दर्शकों को बेहद पसंद आएगी.’ फिल्म का निर्देशन अमल नीरद ने किया है और इसे लाजो जोस के साथ मिलकर लिखा है. इसमें बेहतरीन कहानी कहने की कला और सिनेमाई प्रतिभा का संगम है.

 

कहानी से जुड़ाव महसूस करेंगे दर्शक
अमल नीरद ने फिल्म के जरिये एक नए जॉनर की खोज करने पर कहा, ‘बोगनवेलिया’ मेरे लिए एक बेहद खास प्रोजेक्ट रहा है, जो एक नई शैली की खोज करने का मौका देती है. इस कहानी को गढ़ने के लिए बेहतरीन कलाकारों की जरूरत थी और मैं प्रतिभाशाली कलाकारों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने अपने किरदारों को इतनी गहराई और प्रामाणिकता के साथ जीवंत किया. सिनेमाघरों में इसे मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया उत्साहजनक थी और मैं अब सोनी लिव पर और भी बड़े दर्शकों के साथ फिल्म को शेयर करने के लिए रोमांचित हूं.’ डायरेक्टर के अनुसार, ‘बोगनवेलिया’ सिर्फ एक साइको थ्रिलर नहीं है, बल्कि यह एक खोज है जो बताती है कि कैसे एक महिला अपने मन और हालात को नियंत्रित करके मुश्किलों से पार पाती है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसकी इमोशनल कहानी से जुड़ाव महसूस करेंगे.’

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close