सभी राज्य

मैंने इंडिया गठबंधन बनाया था, अगर मौका मिला तो… ममता बनर्जी ने इशारों में कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला

-विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर ममजा बनर्जी के एक बयान से कांग्रेस में खलबली मच सकती है. उन्होंने कहा कि जिन्हें इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, अगर वे इसे सही से नहीं संभाल पा रहे, तो मैं इसमें क्या कर सकती हूं.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के मौजूदा कामकाज पर असंतोष जताया और संकेत दिया कि अगर मौका मिला तो वह इस गठबंधन की कमान संभाल सकती हैं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता बनर्जी ने विपक्षी मोर्चे को संभालने और पश्चिम बंगाल का नेतृत्व जारी रखने की दोहरी जिम्मेदारी निभाने की इच्छा जाहिर की. बंगाली समाचार चैनल न्यूज़ 18 बांग्ला को दिए एक इंटरव्यू में ममजा बनर्जी ने कहा, “मैंने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया था, अब इसे चलाना उन पर निर्भर है जो इसे लीड कर रहे हैं. अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना चाहिए.”

भाजपा विरोधी एक मजबूत नेता के रूप में उभरी ममजा बनर्जी से जब पूछा गया कि वह गठबंधन में नेतृत्व की भूमिका निभाने से क्यों हिचकिचा रही हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “अगर मौका मिला, तो मैं यह तय करने के लिए तैयार हूं कि यह गठबंधन सही तरीके से चले. मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं.” बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष के रूप में बने ‘इंडिया’ गठबंधन में दो दर्जन से अधिक पार्टियां शामिल हैं. हालांकि, इसे आंतरिक मतभेदों और तालमेल की कमी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है.

बनर्जी की तरफ से यह बयान उनके पार्टी सांसद, कल्याण बनर्जी द्वारा कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन के अन्य सदस्यों से अपने अहंकार को छोड़कर बनर्जी को गठबंधन का स्वाभाविक नेता मानने की अपील के कुछ दिनों बाद आई है. जहां कांग्रेस को पारंपरिक रूप से ‘इंडिया’ गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी माना जाता है, वहीं बनर्जी की टीएमसी लगातार उनके नेतृत्व में गठबंधन को सौंपने की वकालत करती रही है, यह तर्क देते हुए कि उनके नेतृत्व में बीजेपी को बेहतर चुनौती दी जा सकती है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button