कांग्रेस के नेतृत्व में कई विपक्षी सांसदों ने शुक्रवार को अदाणी मुद्दे पर संसद परिसर के अंदर विरोध मार्च निकाला। सांसदों ने काले मास्क पहन रखे थे जिन पर मोदी अदाणी भाई भाई लिखा हुआ था।
नई दिल्ली
संसद के शीतकालीन सत्र के 9वें दिन शुक्रवार को जमकर बवाल हो रहा है। राज्यसभा के अंदर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर नोटों की गड्डी मिलने से संसद का माहौल गरमा गया है। वहीं अदाणी मसले पर कांग्रेस लगातार हमलावर हो रही है। इन सबके बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने तंज कसते हुए मोदी को संसद में आने को कहा। साथ ही उनसे अदाणी मामले पर नहीं डरने की सलाह दी।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर कहा, ‘मोदी जी संसद में आओ, अदाणी पर जांच से मत घबराओ।’
‘मोदी अदाणी, भाई-भाई’
कांग्रेस अपने इंडिया ब्लॉक सहयोगियों के साथ शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही अमेरिका द्वारा अदाणी के अभियोग पर चर्चा करने की अपनी मांग पर कायम है। इससे पहले दिन में, विपक्षी सांसदों ने अदाणी मुद्दे पर विरोध जताने के लिए मास्क पहने, जिसपर लिखा था- ‘मोदी अदाणी, भाई-भाई’। इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी हाथ में संविधान की प्रति लिए नजर आए।
भारत सरकार इस मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है: वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अदाणी के लिए यहां संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘आज बीआर आंबेडकर की पुण्यतिथि है, वह व्यक्ति जिन्होंने भारत का संविधान दिया। अदाणी के लिए यहां संवैधानिक अधिकार का हनन किया गया है। हम सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जब भी अदाणी का नाम आता है, भारत सरकार इस मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है। उन्हें ध्यान भटकाने दीजिए, हम अपना विरोध जारी रखेंगे।’
भाजपा ने की आलोचना
अदाणी समूह ने अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। भाजपा ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमले को लेकर उनकी आलोचना की।
डोनेट करें -
जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
