पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी शिवसेना शिंदे गुट में शामिल, पूर्व मंत्री ने दिलाई सदस्यता

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले सभी दलों में नेताओं के आने-जाने का सिलसिला भी जारी है। वहीं अविभाजित शिवसेना के दौरान पार्षद रहे श्रीकांत पंगारकर ने शिवसेना शिंदे गुट का दामन थाम लिया है। बता दें कि पंगारकर बंगलूरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में आरोपी भी है।
पत्रकार गौरी लंकेश की 2017 में हुई हत्या के आरोपी श्रीकांत पंगारकर ने विधानसभा चुनाव से पहले जालना में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना का दामन थाम लिया। बता दें कि 5 सितंबर, 2017 को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में उनके घर के बाहर लंकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कर्नाटक पुलिस की तरफ से महाराष्ट्र की एजेंसियों की सहायता से की गई जांच में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन खोतकर ने पत्रकारों से कहा, श्रीकांत पंगरकर पूर्व शिवसैनिक हैं और पार्टी में वापस आ गए हैं। उन्हें जालना विधानसभा चुनाव अभियान का प्रमुख नामित किया गया है। अर्जुन खोतकर ने यह भी कहा कि वह जालना से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि महायुति (शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी का सत्तारूढ़ गठबंधन) में सीट बंटवारे पर चर्चा अभी भी चल रही है। यह सीट कांग्रेस के कैलाश गोरंट्याल के पास है।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव की 288 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। राज्य में महा विकास अघाड़ी (कांग्रेस, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट, एनसीपी शरद पवार गुट) और सत्ताधारी गठबंधन महायुति (भाजपा, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट, एनसीपी अजित पवार गुट) के बीच मुकाबला है।