खेल

चैंपियंस ट्रॉफी तो दूर… भारत-पाकिस्तान 24 घंटे के भीतर भिड़ने वाले हैं, कब और कहां देखें LIVE Streaming

India U19 vs Pakistan U19: इधर, भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर भिड़े पड़े हैं, उधर दोनों देशों की टीमें भिड़ंत को तैयार हैं.

नई दिल्ली.

इधर, भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर भिड़े पड़े हैं, उधर दोनों देशों की टीमें भिड़ंत को तैयार हैं. यह मुकाबला अंडर-19 टीमों के बीच होना है. मौका है अंडर-19 एशिया कप का. भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी. क्रिकेटप्रेमी जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का विवाद नहीं सुलझने के बाद आईसीसी ने इस पर स्पेशल मीटिंग बुलाई है. विवाद यह है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. दूसरी ओर, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का हर मुकाबला अपने ही देश में कराने को अड़ा है.

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 19 नवंबर को दुबई में शुरू हुआ. पहले दिन दो मुकाबले हुए. बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान की टीम आई. दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और नेपाल का सामना हुआ. अब रविवार को भी टूर्नामेंट में दो मुकाबले होने हैं. दिन का पहला मुकाबला अंडर-19 भारतीय टीम और अंडर-19 पाकिस्तानी टीम के बीच होगा. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. दिन का दूसरा मैच शारजाह में मेजबान यूएई और जापान के बीच खेला जाएगा.

कुल कितने मैच होंगे
एशिया कप में कुल 15 मैच खेले जाएंगे. हर टीम ग्रुप स्टेज में 3-3 मैच खेलेगी. इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. भारत की टीम पाकिस्तान के बाद 2 दिसंबर को जापान और 4 दिसंबर को यूएई की टीम से खेलेगी.

कब और कहां देखें मुकाबले
अंडर-19 एशिया कप के मुकाबलों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप और वेबसाइट पर होगी. मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क चैनल्स पर होगा. मैच का सीधा प्रसारण सुबह 10:30 ( भारतीय समय) बजे से होगा.

भारतीय टीम: मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उप कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button